बाबार आजम कहकर किया था ट्रोल, अब गिल ने बांग्लादेश की निकाल दी हवा

Shubman Gill: दूसरे दिन के खेल के बाद मैच में 308 रन से आगे चल रही भारतीय क्रिकेट टीम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपनी बढ़त को मजबूत करने और बांग्लादेश को बाहर करने की कोशिश करेगी. तीसरे दिन का खेल जारी है. गिल ने शानदार अर्धशतक ठोककर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.;

Shubman Gill
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 21 Sept 2024 11:08 AM IST

Shubman Gill: शुभमन गिल की हालिया परफॉर्मेंस ने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. जब उन्होंने पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे तो सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना हुई, और उन्हें बाबर आज़म के नाम से ट्रोल किया जाने लगा. पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आज़म की तरह आउट होने पर फैंस ने उनकी काफी खिंचाई की, लेकिन गिल ने अपनी दूसरी पारी में दमदार वापसी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़कर सभी को चौंका दिया.

बाबर आजम की तुलना से ट्रोलिंग तक

पहली पारी में बिना खाता खोले आउट होने के बाद शुभमन गिल सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रशंसकों के निशाने पर आ गए. क्रिकेट फैंस ने उनकी तुलना बाबर आज़म से करते हुए उन्हें ट्रोल किया और कहा कि वे भी महत्वपूर्ण मैचों में फ्लॉप हो रहे हैं. यह आलोचना उनके खिलाफ काफी तीखी थी, लेकिन गिल ने इसका जवाब अपने बल्ले से दिया.

गिल की दमदार वापसी

दूसरी पारी में जब शुभमन गिल बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाया. गिल ने अपनी पारी को धीरे-धीरे संवारते हुए 39 रनों तक पहुंचाया और इसके बाद 30वें ओवर में बांग्लादेशी गेंदबाज मेहदी हसन मिराज के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बैटिंग की. गिल ने मिराज की गेंदबाजी पर लगातार दो छक्के लगाए और इसी के साथ अपनी अर्धशतकीय पारी पूरी की. इस दौरान उन्होंने एक ही ओवर में 14 रन बटोरे, जिसमें दो छक्के शामिल थे

चार मैचों में लगातार फिफ्टी प्लस स्कोर

शुभमन गिल की इस पारी का खास पहलू यह है कि यह लगातार चौथा मैच है, जब उन्होंने दूसरी पारी में 50 या उससे अधिक रनों का स्कोर किया. गिल की यह निरंतरता उन्हें भारतीय टीम के लिए एक महत्वपूर्ण बल्लेबाज साबित कर रही है. टेस्ट क्रिकेट में खासकर दूसरी पारी में रन बनाना मुश्किल होता है, लेकिन गिल ने दिखा दिया कि वह दबाव में भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं

Similar News