श्रेयस अय्यर की बढ़ीं मुश्किलें: बेस्ट बल्लेबाज की नेशनल टीम में वापसी पर संकट, घरेलू क्रिकेट में निराशाजनक प्रदर्शन

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी फिलहाल मुश्किल लग रही है, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी संभव है. अय्यर के पास अब भी समय है कि वह अपने खेल में सुधार कर वापसी करें. अगर वह अगले कुछ घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें वापस बुलाने के लिए चयनकर्ताओं के पास कोई और विकल्प नहीं रहेगा.;

Shreyas Iyer
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 12 Oct 2024 5:36 PM IST

Shreyas Iyer: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर, जिन्होंने अपने शानदार खेल से क्रिकेट जगत में खूब नाम कमाया, अब अपने करियर के मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है, लेकिन श्रेयस अय्यर का नाम एक बार फिर से टीम इंडिया की चयन सूची से गायब है. उनकी नेशनल टीम में वापसी की उम्मीदें अब धुंधली होती नजर आ रही हैं, खासकर घरेलू क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन के चलते.

रणजी ट्रॉफी 2024/25: फ्लॉप शो का सिलसिला जारी

श्रेयस अय्यर इस समय रणजी ट्रॉफी 2024/25 में मुंबई की टीम की ओर से खेल रहे हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत रहा है. बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के पहले मुकाबले में अय्यर बिना खाता खोले ही आउट हो गए. ये उनके पिछले कुछ मैचों की फ्लॉप परफॉर्मेंस का हिस्सा है. पिछले 4 फर्स्ट क्लास मैचों में अय्यर तीन बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं. उनके हालिया आंकड़े बताते हैं कि घरेलू क्रिकेट में अय्यर की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

दलीप और ईरानी ट्रॉफी में भी नहीं चमका बल्ला

श्रेयस अय्यर का खराब फॉर्म केवल रणजी ट्रॉफी तक सीमित नहीं है. इससे पहले, दलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. दलीप ट्रॉफी 2024/25 में खेले गए तीन मैचों में अय्यर ने मात्र 25.66 की औसत से 154 रन बनाए, जिसमें केवल 2 अर्धशतक शामिल थे. इतना ही नहीं, इन मैचों की 6 पारियों में से दो बार वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए. ईरानी ट्रॉफी में भी उनके प्रदर्शन में सुधार नहीं दिखा. हालांकि उन्होंने एक पारी में अर्धशतक जरूर लगाया, लेकिन दूसरी पारी में वह सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए.

टेस्ट टीम में वापसी पर संकट के बादल

श्रेयस अय्यर का हालिया प्रदर्शन उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में जगह दिलाने में भी नाकाम साबित हो रहा है. उनका आखिरी टेस्ट मैच इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ था, जिसके बाद से वह लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं. हाल ही में, उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वहां भी वह कुछ खास नहीं कर पाए.

नेशनल टीम में वापसी क्यों है मुश्किल?

श्रेयस अय्यर के करियर में यह पहली बार नहीं है जब वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन इस बार की चुनौती बड़ी है. घरेलू क्रिकेट में खराब प्रदर्शन उनकी वापसी के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है. टीम इंडिया में वापसी के लिए जहां खिलाड़ी रणजी और अन्य घरेलू टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सिलेक्टर्स को प्रभावित करते हैं, वहीं अय्यर के लिए ये टूर्नामेंट अब तक किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुए हैं. हालांकि, मौजूदा हालात और उनके लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा कहना जल्दबाजी होगी कि उनकी वापसी जल्द हो सकेगी.

Similar News