श्रेयस अय्यर सिडनी में ICU में भर्ती: बाएं रिब पर गंभीर चोट, जानलेवा हो सकती थी हालत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में तीसरे वनडे के दौरान भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को गंभीर चोट लगी, जिसके बाद उन्हें ICU में भर्ती कराया गया. कैच लेते समय उनकी पसलियों में गहरी चोट और इनटरनल ब्‍लीडिंग पाई गई. बीसीसीआई ने बताया कि उनकी स्थिति स्थिर है, लेकिन संक्रमण रोकने के लिए उन्हें कुछ दिन अस्पताल में रहना होगा. यह चोट जानलेवा भी हो सकती थी. फिलहाल अय्यर की रिकवरी में लंबा समय लग सकता है और वे जल्द भारत लौट सकते हैं.;

( Image Source:  ANI )

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर इस समय सिडनी के एक अस्पताल के ICU में भर्ती हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान मैदान पर फील्डिंग करते समय गंभीर चोट लगी थी. बताया जा रहा है कि यह चोट इतनी खतरनाक थी कि स्थिति जानलेवा भी हो सकती थी.

दरअसल, मैच के दौरान श्रेयस ने बैकवर्ड प्वाइंट पर एलेक्स कैरी का शानदार कैच लपकने की कोशिश की. वह कैच तो उन्होंने पकड़ लिया, लेकिन उसी दौरान उनका शरीर ज़मीन पर ज़ोर से गिरा, जिससे बाएं रिब के निचले हिस्से में गंभीर चोट आ गई. उन्हें तुरंत टीम फिजियो ने मैदान पर प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन दर्द इतना तेज था कि वे मैदान से लंगड़ाते हुए बाहर चले गए.

ड्रेसिंग रूम लौटने के बाद उनकी हालत और बिगड़ गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका ब्लड प्रेशर खतरनाक स्तर तक गिर गया, जिसके बाद टीम डॉक्टर और फिजियो ने कोई जोखिम न लेते हुए उन्हें तुरंत अस्पताल भेज दिया.

ICU में भर्ती, इंटरनल ब्लीडिंग का पता चला

अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि श्रेयस की स्प्लीन (तिल्ली) में लैसरेशन यानी फटने जैसी चोट आई है, जिसके कारण आंतरिक रक्तस्राव (internal bleeding) हो रहा था. यही वजह थी कि उन्हें तुरंत ICU में भर्ती कर ऑब्जर्वेशन में रखा गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, “श्रेयस पिछले कुछ दिनों से ICU में हैं. शुरुआती जांच के बाद आंतरिक रक्तस्राव की पुष्टि हुई, जिसके चलते उन्हें तुरंत भर्ती करना पड़ा. उन्हें दो से सात दिन तक निगरानी में रखा जाएगा, ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके.”

बीसीसीआई मेडिकल टीम की तुरंत आई एक्‍शन में

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तेजी से कदम उठाया. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि श्रेयस अब मेडिकली स्टेबल हैं और ठीक हो रहे हैं, लेकिन उन्हें पूरी तरह फिट होने में समय लगेगा. टीम के नज़दीकी सूत्रों ने कहा, “टीम डॉक्टर और फिजियो ने कोई चांस नहीं लिया. उन्होंने तुरंत अस्पताल ले जाने का फैसला किया. अब सब कुछ स्थिर है, लेकिन यह चोट बहुत खतरनाक साबित हो सकती थी. वह मजबूत खिलाड़ी हैं और जल्द ठीक हो जाएंगे.”

रिकवरी में लगेगा ज्यादा समय

शुरुआत में माना जा रहा था कि श्रेयस करीब तीन हफ्तों में मैदान पर लौट सकते हैं, लेकिन अब डॉक्टरों ने संकेत दिया है कि उनकी रिकवरी में काफी ज्यादा समय लग सकता है. इंटरनल ब्लीडिंग की वजह से अब उनकी फिटनेस पर खास निगरानी रखी जा रही है और किसी जल्दबाज़ी से बचा जाएगा.

सूत्रों ने कहा, “फिलहाल उनके क्रिकेट में वापसी के लिए कोई निश्चित समयसीमा तय नहीं की जा सकती. रिकवरी पूरी तरह उनके शरीर की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगी.”

सिडनी में रहेंगे निगरानी में

श्रेयस अय्यर की उम्र 31 साल है और वह फिलहाल सिडनी के अस्पताल में कम से कम एक सप्ताह और निगरानी में रहेंगे. डॉक्टरों की अनुमति मिलने के बाद ही उन्हें भारत लाया जाएगा. श्रेयस ने इस सीरीज़ के दूसरे वनडे में अर्धशतक लगाया था और पहले मैच में 11 रन बनाए थे. वह भारत की बल्लेबाजी लाइनअप में मध्य क्रम के अहम खिलाड़ी माने जाते हैं.

टीम इंडिया अब टी20 सीरीज़ पर फोकस करेगी

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगा, जो बुधवार से शुरू हो रही है. श्रेयस अय्यर टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनकी चोट ने टीम प्रबंधन की चिंताएं बढ़ा दी हैं, खासकर अगले वर्ष के चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखते हुए. श्रेयस की इस चोट ने यह भी याद दिलाया है कि फील्डिंग में जोखिम भरे प्रयास कभी-कभी करियर को खतरे में डाल सकते हैं. हालांकि उनके टीम साथी और फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि यह योद्धा एक बार फिर मैदान पर लौटेगा वह भी पहले की तरह दमदार अंदाज़ में.

Similar News