शिखर धवन के साथ रहना चाहती है ये विदेश लड़की! इशारों-इशारों में बन गई बात; यूजर्स ने नाम दिया भाभी-2
Shikhar Dhawan Reel With Girlfriend: क्रिकेटर शिखर धवन और सोफी शाइन की डेटिंग की खबरें लंबे समय से चल रही हैं. फैंस का कहना है कि दोनों एक-दूससे के साथ रिलेशनशिप में हैं. कई जगहों पर दोनों साथ में नजर आते हैं. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है. इस देखकर कर कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में हैं.;
Shikhar Dhawan Reel With Girlfriend: इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े मूवमेंट्स शेयर करते रहते हैं. वह इस बार IPL 2025 के मैदान में नहीं नजर आ रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी धवन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. हाल में उन्होंने एक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक रील शेयर की है.
शिखर धवन पिछले कुछ दिनों से सोफी शाइन के साथ हर जगह स्पॉट हो रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब दोनों एक वीडियो में मस्ती करते नजर आए. जिसमें लड़की कहती है कि मुझे आपके पास रहना है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम पर बनाई रील
शिखर धवन ने शनिवार (12 अप्रैल) ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की. यह दिल्ली में उनके घर में शूट की हुई बताई जा रही है. रील में धवन के साथ सोफी शाइन नजर आ रही हैं, दोनों मस्त एक्टिंग करते दिखाई दिए. यूजर्स इस रील पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं और काफी पसंद कर रहे हैं. एक ने लिखा, Gabbar Is Back. दूसरे लिखा, मिशन पूरा कर लिया शिखर भइया ने. तीसरे ने कहा, रिटायरमेंट के बाद वह अपनी लाइफ एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
धवन की नई गर्लफ्रेंड
सोफी शाइन आयरिश प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं. वह लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुकी हैं. शाइन अबू धाबी, यूएई में स्थित नॉर्दन ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में सेकंड वाइस प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी निभाती हैं. धवन और शाइन ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनके साथ पहली बार दिखाई दिए थे. तभी से वह कई जगह साथ में नजर आते हैं. क्रिकेटर ने भी माना कि वह किसी को डेट कर रहे हैं.
'मैं आगे बढ़ गया हूं'
शिखर धवन ने कुछ समय पहले कहा था कि वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं. हां मैंने आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है. 'बस यही करना चाहता हूं कि प्यार में मैं बदकिस्मत था-मुझे अनुभव नहीं था, लेकिन अब है और यह आगे काम आएगा. यह मेरे लिए सीखने का दौर था.'
बता दें कि धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी का करीब 2 साल पहले तलाक हो गया था. दोनों कुछ साल से अलग रह रहे थे. साल 2023 में वह कानूनी तौर पर अलग हो गए. अब दोनों अपनी-अपनी जिंदगी जी रहे हैं.