संजू सैमसन के छक्के ने फैन को किया चोटिल, फूट-फूटकर लगी रोने, देखें Video

Sanju Samson's six injured a fan : संजू सैमसन का यह मुकाबला कई मायनों में यादगार रहा. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी ने भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन उनके एक शॉट ने स्टेडियम में बैठे एक फैन को चोटिल भी कर दिया. यह घटना भले ही दुर्भाग्यपूर्ण रही हो, लेकिन इससे संजू की प्रतिबद्धता और फोकस पर कोई असर नहीं पड़ा.;

Sanju Samson's six injured a fan
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 16 Nov 2024 11:11 AM IST

Sanju Samson's six injured a fan : भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन इन दिनों अपने धमाकेदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत रहे हैं. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के दौरान उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी को चौंका दिया. हालांकि, उनके एक छक्के ने फैंस के बीच एक असामान्य घटना को जन्म दिया, जब गेंद स्टैंड में बैठे एक महिला फैन को चोट पहुंचा गई.

जोहानिसबर्ग में चला सैमसन का बल्ला

जोहानिसबर्ग में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए आखिरी टी20 मुकाबले में संजू सैमसन ने धमाकेदार पारी खेली. इस मैच में उन्होंने मात्र 51 गेंदों में शतक पूरा कर लिया. उनकी इस विस्फोटक पारी में 9 छक्के और 6 चौके शामिल थे. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण भारतीय टीम ने 283 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.

छक्के ने फैन को किया चोटिल

यह घटना भारतीय पारी के 10वें ओवर में हुई, जब पार्ट-टाइम स्पिनर ट्रिस्टन स्टब्स गेंदबाजी कर रहे थे. सैमसन ने लगातार दो छक्के लगाए, जिनमें से एक गेंद स्टैंड में बैठे दर्शकों की ओर गई. गेंद रेलिंग से टकराने के बाद एक महिला फैन के चेहरे पर जा लगी. चोट इतनी जोरदार थी कि महिला दर्द से चीखने लगी और वहां मौजूद दर्शक तुरंत उनकी मदद के लिए आगे आए. फौरन ‘आइस पैक’ लगाकर महिला को राहत पहुंचाने की कोशिश की गई.

इस अप्रत्याशित घटना के बावजूद सैमसन की बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने अपने आक्रामक अंदाज को जारी रखा और तेजी से रन बटोरते रहे. उनके साथ तीसरे नंबर पर आए तिलक वर्मा ने भी धमाकेदार शतक जड़ा और दोनों ने मिलकर 210 रनों की नाबाद साझेदारी की.

सीरीज में दूसरा शतक

संजू सैमसन का यह इस सीरीज में दूसरा शतक था, और उनके करियर का कुल तीसरा. उनकी इस पारी ने भारतीय टीम को न केवल मजबूत स्थिति में पहुंचाया बल्कि फैंस के बीच भी उत्साह भर दिया.

Similar News