"मैंने विराट को नंबर तीन पर भेजा", विराट के बैटिंग ऑर्डर पर छिड़ी बहस पर रोहित शर्मा का जवाब

Virat Kohli: रोहित शर्मा ने स्पष्ट किया कि टीम की रणनीति के अनुसार ही यह फैसला लिया गया था और इसमें किसी एक खिलाड़ी को लेकर कोई व्यक्तिगत विचारधारा नहीं थी.;

Virat Kohli and Rohit Sharma

Virat Kohli: विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बहस छिड़ गई है, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने भी अपनी राय दी. जब भारतीय टीम ने एक महत्वपूर्ण मुकाबले में विराट कोहली को नंबर तीन पर भेजा, तो कई क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों ने इस फैसले पर सवाल उठाए. कुंबले ने जियो सिनेमा पर कहा, "किसी भी परिस्थिति में, आपके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को नंबर चार पर खेलना चाहिए, और विराट आपके बेस्ट बैटर हैं."

रोहित शर्मा का फैसला

जब इस मुद्दे पर टीम के कप्तान रोहित शर्मा से सवाल किया गया, तो उन्होंने खुलकर अपनी राय व्यक्त की. रोहित ने बताया कि यह उनका फैसला था कि विराट कोहली को नंबर तीन पर भेजा जाए. उन्होंने कहा, "मैंने विराट को नंबर तीन पर भेजा. यह एक रणनीतिक फैसला था, जिसे टीम की जरूरत के हिसाब से लिया गया. किसी भी खिलाड़ी का क्रम मैच की परिस्थिति और विपक्षी टीम की रणनीति पर आधारित होता है."

"गलत निर्णय हो सकता है, पर यह खेल का हिस्सा है"

रोहित शर्मा ने यह भी स्वीकार किया कि कभी-कभी फैसले गलत हो सकते हैं, पर ये खेल का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, "मैंने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और यह संभव है कि वह निर्णय गलत साबित हुआ हो. लेकिन एक साल में एक या दो गलत फैसले होना सामान्य बात है." रोहित का मानना है कि हर मैच में परिस्थिति अलग होती है और कप्तान के रूप में कभी-कभी जोखिम उठाना भी जरूरी होता है.

अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों ने यह सुझाव दिया कि विराट कोहली को हमेशा नंबर चार पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, क्योंकि वह टीम के सबसे अनुभवी और बेहतरीन बल्लेबाज हैं. कुंबले ने कहा, "विराट का अनुभव और उनका खेल पढ़ने का तरीका उन्हें नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए सबसे उपयुक्त बनाता है. चाहे परिस्थिति कैसी भी हो, बेस्ट बैटर को वहीं भेजना चाहिए, जहां वह टीम को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचा सके."

Similar News