'सोए हुए हैं सब लोग', अपने ही खिलाड़ियों पर भड़क गए रोहित शर्मा, Video
Rohit Sharma : सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहे एक वीडियो में रोहित हाथ उठाकर चिल्लाते हुए अपने ही प्लेयरों पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं.;
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट के दौरान अपने ही खिलाड़ियों पर नाराजगी जाहिर की. चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में रोहित ने मैच के दूसरे दिन अपनी टीम के फील्डर्स को लेकर गुस्सा जाहिर किया. एक वायरल वीडियो, जिसे अब हटा दिया गया है, में देखा गया कि रोहित अपने हाथ उठाकर किसी खिलाड़ी का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह खिलाड़ी उनकी बात पर ध्यान नहीं दे रहा था. इस पर गुस्से से भरे रोहित को चिल्लाते हुए सुना गया, “सोए हुए हैं सब लोग.”
यह स्पष्ट नहीं हो सका कि रोहित किस खिलाड़ी पर नाराज हो रहे थे, लेकिन कप्तान की इस प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी. मैदान पर इस तरह की घटनाएं आमतौर पर तनाव और दबाव के चलते होती हैं, और जब मैच महत्वपूर्ण हो तो कप्तान का गुस्सा स्वाभाविक है.
वायरल हो रहा रोहित का वीडियो
फील्ड पर अपने ही खिलाड़ियों पर भड़के रोहित शर्मा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वह खड़े होते हैं. अचानक वह चिल्लाते हैं. फिर हाथ दिखाकर कहते हैं, ".... सोए हुए हैं सब लोग." उनकी आवाज स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई जो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है.
मैच में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
रोहित शर्मा का व्यक्तिगत प्रदर्शन इस मैच में काफी निराशाजनक रहा. पहली पारी में वे सिर्फ 6 रन बना पाए और जब भारत ने फॉलो-ऑन लागू करने के बजाय दूसरी बार बल्लेबाजी करने का फैसला किया, तो रोहित फिर से सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित के इस कमजोर प्रदर्शन ने भारतीय फैंस को भी निराश किया, जो कप्तान से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे.
भारत की पहली पारी और बांग्लादेश की मुश्किलें
भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए, जिसमें रविचंद्रन अश्विन के शानदार शतक (113 रन) और रविंद्र जडेजा के साथ उनकी 199 रनों की साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. जडेजा ने भी 86 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. बांग्लादेश की पहली पारी को भारतीय गेंदबाजों ने मात्र 149 रनों पर समेट दिया, जिससे भारत को 227 रनों की विशाल बढ़त मिली.
जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 50 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने 2-2 विकेट लिए. जडेजा ने भी अपनी गेंदबाजी का जादू बिखे