रोहित शर्मा से रूठा उनका बल्‍ला, रणजी ट्रॉफी में भी किस्‍मत ने नहीं दिया साथ

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. रोहित शर्मा जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के ग्रुप ए मैच में 19 गेंदों में सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए. मैच की पहली पारी में रोहित के प्रदर्शन ने उन्हें 19 साल के सबसे खराब प्रदर्शन पर पहुंचा दिया.;

Rohit Sharma
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On : 23 Jan 2025 5:17 PM IST

Rohit Sharma: ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर अपनी खराब फॉर्म के चलते आलोचनाओं का शिकार बने रोहित शर्मा का बल्‍ला उनसे रूठा हुआ मालूम पड़ता है. फॉर्म में वापसी के लिए टीम इंडिया के कप्‍तान ने डोमेस्टिक क्रिकेट का रुख किया है लेकिन वहां भी किस्‍मत उनके साथ नहीं है. मुंबई और जम्‍मू-कश्‍मीर के बीच गुरुवार को रणजी ट्रॉफी के मैच में भी रोहित शर्मा बल्‍ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके और केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए.

2015 के बाद से अपना पहला रणजी मैच खेल रहे रोहित जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजों के बाउंसर के सामने काफी असहज दिखे. रोहित ने 19 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाए और तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर की गेंद पर आउट हो गए. मीर की यह शॉर्ट-लेंथ डिलीवरी थी और रोहित ने अपना शॉट पूरी तरह से मिस कर दिया.

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर केवल 31 रन बना सके थे रोहित

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने तीन टेस्ट मैचों में केवल 31 रन बनाए थे. हालत यह थी कि तेज गेंदबाज बुमराह ने भी रोहित से ज्‍यादा रन बनाए थे. सिडनी में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में से तो उन्‍हें बाहर ही कर दिया गया और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने कप्‍तानी की कमान संभाली थी.

संन्‍यास के लगने लगे थे कयास

रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उनके संन्‍यास लेने के कयास भी लगने लगे हैं. हालांकि उन्‍होंने फिलहाल इन सबसे इनकार किया है और टीम की कप्‍तानी जारी रखने की अपनी इच्‍छा भी सार्वजनिक रूप से जता दी है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जब टीम की घोषणा की गई तब भी रोहित को ही कप्‍तान चुना गया. लेकिन सवाल अब भी वही है कि क्‍या रोहित शर्मा फॉर्म में लौटेंगे. रणजी ट्रॉफी में उनके इस प्रदर्शन से निश्‍चति रूप से उनके फैंस मायूस होंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय जर्सी पर होगा पाकिस्‍तान का नाम

इस बीच, बीसीसीआई ने आखिरकार नरम रुख अपनाते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर मेजबान के तौर पर पाकिस्तान का नाम लिखने की अनुमति दे दी है. पाकिस्तान ने कुछ दिन आरोप लगाया था कि बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आधिकारिक किट पर राष्ट्रीय पुरुष टीम को पाकिस्तान का नाम इस्तेमाल करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. लेकिन अब बीसीसीआई ने फैसला लिया है कि टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम होगा.

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस मामले में कहा, "हम आईसीसी के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे." जब उनसे कहा गया कि आईसीसी के आधिकारिक लोगो के नीचे पाकिस्तान लिखा है, तो सैकिया ने दोहराया, "हम आईसीसी के निर्देशों का पालन करेंगे." सैकिया के इस बयान से भारत द्वारा आधिकारिक लोगो पर आपत्ति दर्ज कराने को लेकर मचे बवाल पर विराम लग गया है, क्योंकि टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी.

गौरतलब है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॅफी के लिए पाकिस्‍तान नहीं जाएगी और अपने मैच दुबई में खेलेगी.

इंग्‍लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के 5 हीरो

Full View

Similar News