'अरे इधर आएगा एक, इधर कम फील्डर है', ऋषभ पंत ने बांग्लादेशी कप्तान को दी फील्डर लागने की सलाह
Rishabh Pant: गेंदबाज का सामना करने की तैयारी करते हुए पंत ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो की ओर रुख किया और उनसे लेग साइड में इनर सर्कल में एक फील्डर रखने को कहा, जो पूरी तरह से खाली छोड़ा गया था.;
Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने एक बार फिर मैदान पर अपनी चालाकी और मजेदार स्वभाव से सबको चौंका दिया. भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन, पंत ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को फील्डिंग की सलाह दी, जो मैदान पर एक मनोरंजक पल बन गया. भारत उस समय मजबूत स्थिति में था, शुभमन गिल और ऋषभ पंत की जोड़ी अच्छी साझेदारी निभा रही थी, और टीम का स्कोर बड़ा बनाने की ओर अग्रसर है.
ऋषभ पंत का बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को फील्डिंग की सलाह देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस तरह की सलाह महेंद्र सिंह धोनी ने भी दी थी.ॉ
ऋषभ पंत की फील्डिंग सलाह
यह घटना तब घटी जब ऋषभ पंत बांग्लादेशी गेंदबाज का सामना कर रहे थे. पंत ने देखा कि लेग साइड में कुछ कम फील्डर्स थे और इस बात का फायदा उठाने के लिए उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो से मजेदार अंदाज में कहा, “अरे इधर आएगा एक, इधर कम फील्डर है.” पंत ने यह बात इशारों से समझाते हुए बताया कि लेग साइड पर फील्डर नहीं हैं, जिससे वहां से शॉट मारने का मौका बन सकता है.
चौंकाने वाली बात यह रही कि शांतो ने पंत की इस सलाह को गंभीरता से लिया और मिडविकेट पर फील्डर लगा दिया. इस पल ने सभी को हंसाया, लेकिन यह भी दिखाया कि पंत न सिर्फ बल्लेबाजी में बल्कि मानसिक रूप से भी खेल पर पूरा नियंत्रण रखते हैं.
एमएस धोनी की तरह दी सलाह
यह पहली बार नहीं है जब किसी भारतीय विकेटकीपर ने विपक्षी टीम को फील्डिंग सलाह दी हो. 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में एमएस धोनी ने भी बांग्लादेशी बल्लेबाज सब्बीर रहमान को ऐसी ही सलाह दी थी. धोनी ने सब्बीर को फील्डर को स्क्वेयर लेग पर थोड़ा बाएं शिफ्ट करने के लिए कहा था. आश्चर्यजनक रूप से, सब्बीर ने बिना अपने कप्तान मशरफे मोर्तजा से पूछे हुए धोनी की बात मानी और फील्डर को शिफ्ट कर दिया था.