224 दिन बाद वापसी और फिर फ्लॉप! क्या खत्म हो गया ‘ROKO’ युग? विराट-रोहित के आउट होते ही सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया के दो दिग्गज, विराट कोहली और रोहित शर्मा, 224 दिन बाद मैदान में लौटे लेकिन निराशाजनक प्रदर्शन कर बैठे. विराट बिना खाता खोले आउट हुए तो रोहित सिर्फ 8 रन बना सके. इसके बाद फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा, मीम्स की बाढ़ आ गई. कुछ ने कहा “संडे बर्बाद,” तो कुछ ने गौतम गंभीर तक को निशाने पर ले लिया. क्या अब ‘ROKO’ जोड़ी का दौर खत्म हो रहा है? अगला मैच टीम इंडिया के लिए ‘करो या मरो’ साबित हो सकता है.;
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पूरी तरह फ्लॉप रहे. 224 दिन बाद मैदान पर वापसी कर रहे दोनों सीनियर खिलाड़ियों से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन नतीजा निराशाजनक रहा. पर्थ के वाका मैदान पर विराट जहां बिना खाता खोले आउट हो गए, वहीं रोहित शर्मा महज़ 8 रन बनाकर चलते बने.
रोहित और विराट आखिरी बार मार्च 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे. तब से दोनों वनडे टीम से बाहर थे क्योंकि उन्होंने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. फैंस को उम्मीद थी कि यह ‘वापसी मैच’ यादगार रहेगा, लेकिन दोनों के जल्दी आउट होने से निराशा हाथ लगी.
सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
मैच खत्म होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स और रिएक्शंस की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, “मैंने रातभर नींद नहीं ली, सिर्फ विराट कोहली की 8 बॉल की डक देखने के लिए.” वहीं एक अन्य ने कहा, “पांच महीने इंतजार किया, और नतीजा? आठ बॉल में आउट!”
‘ROKO’ जोड़ी पर बरसा इंटरनेट
विराट और रोहित को मिलाकर फैंस ने ‘ROKO’ नाम से कई मीम्स शेयर किए. कुछ ने लिखा कि “संडे बर्बाद हो गया”, तो कुछ ने कहा कि “ऑस्ट्रेलियन फैंस को मिल गया बेस्ट दिवाली गिफ्ट.” एक यूजर ने लिखा, “वो दो खिलाड़ी जो हमें उम्मीद देते हैं, वही हमें हर बार मायूस कर देते हैं.”
गौतम गंभीर भी आए मीम्स की रडार पर
दिलचस्प बात यह रही कि फैंस ने इस मौके पर गौतम गंभीर को भी नहीं छोड़ा. एक यूजर ने गंभीर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “बस दो मैच और खेल जाओ विराट, फिर इंस्टाग्राम पर खुद रिटायरमेंट पोस्ट कर देना.” यह तंज गंभीर और कोहली के पुराने मतभेदों की याद दिलाता रहा.
फिटनेस और चयन पर उठे सवाल
कई फैंस ने रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सवाल उठाए और उनके पुराने वीडियो क्लिप शेयर किए. एक यूजर ने लिखा, “रोहित जैसे सीनियर के रहते यशस्वी जायसवाल जैसे टैलेंट को मौका नहीं मिलता, यही वजह है कि टीम पीछे रह जाती है.” यह बहस अब टीम चयन तक पहुंच गई है.
रिटायरमेंट के बाद भी कायम उम्मीदें
विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. विराट ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद संन्यास की घोषणा की थी, जबकि रोहित ने भारत को 2024 का वर्ल्ड कप जिताने के बाद टी20 से विदाई ली. दोनों ने अब वनडे में ही करियर जारी रखने की बात कही है.
अगला मैच ‘करो या मरो’
सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया पर अब दबाव बढ़ गया है. पर्थ में मिले झटके के बाद कोच और चयन समिति की निगाहें अगले मैच पर होंगी. सवाल यह है कि क्या विराट-रोहित की जोड़ी अगले मैच में फॉर्म में लौटेगी या फिर फैंस को एक और निराशाजनक ‘संडे’ झेलना पड़ेगा?