अश्विन ने किया बांग्लादेश का बुरा हाल, लगातार चौथा अर्धशतक ठोका

चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में जहां शीर्ष क्रम 10 ओवर के अंदर पवेलियन लौट गया था, वहीं दूसरी ओर नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे आर अश्विन ने कमाल ही कर दिया।;

चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में एक ओर जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज 10 ओवर के अंदर पवेलियन लौट गए थे, वहीं दूसरी ओर नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे आर अश्विन ने कमाल ही कर दिया। अश्विन ने चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक लगाया। उन्‍होंने अर्धशतक लगाने का कमाल सिर्फ 58 गेंदों में किया। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 15वीं बार अर्धशतक जमाया और बड़ी बात यह है कि यह बेहतरीन पारी उन्होंने अपने पिता के सामने खेली जो वीआईपी रूम में बैठकर उनकी बैटिंग का लुत्फ ले रहे थे।

अश्विन ने संभाली टीम इंडिया की पारी

अश्विन जब क्रीज पर आए तो टीम इंडिया 6 विकेट गंवा चुकी थी। भारत ने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल का विकेट बेहद कम अंतराल पर गंवाया था लेकिन अश्विन क्रीज पर आए और उन्होंने बांग्लादेश पर ही दबाव बना दिया। आते ही उन्होंने शानदार स्ट्रोक्स खेले। उनके शॉट देख हेड कोच गौतम गंभीर भी हैरान रह गए। अश्विन टच में लग रहे थे और उन्हें रवींद्र जडेजा से भी बखूबी साथ मिला। अश्विन ने जडेजा के साथ बेहद तेजी से शतकीय साझेदारी की और इस दौरान अश्विन ने महज 58 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली।

अच्छी फॉर्म में थे अश्विन

आर अश्विन वैसे तो अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन बात जब टेस्ट क्रिकेट की हो तो उनकी बैटिंग भी कमाल है। यह खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक लगा चुका है। बड़ी बात यह है कि उनकी फॉर्म भी कमाल थी। टीएनपीएल में उन्होंने लगातार 3 अर्धशतक ठोक डिंडिगुल को चैंपियन बनाया था और अब उन्होंने मुश्किल वक्त में टीम इंडिया के लिए एक और बेहतरीन पारी खेली है।

चेपॉक के चैंपियन हैं अश्विन

बात अगर चेपॉक मैदान की हो तो अश्विन की बल्लेबाजी और निखर जाती है। यह खिलाड़ी इस मैदान पर अब तक 5 टेस्ट मैच खेला है जिसमें उनके बल्ले से 48 की औसत से लगभग 300 रन निकले हैं। उन्होंने इस मैदान पर शतक भी लगाया है। यह शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा था। अभी तो अश्विन की गेंदबाजी भी बाकी है। यह खिलाड़ी इस मैदान पर 4 बार पारी में 4 विकेट लेने के साथ ही 30 विकेट हासिल कर चुका है।

Similar News