सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान, पूर्व कप्तान समेत 2 दिग्गज खिलाड़ी का कटा पत्ता

PCB announced central contract list for Pakistan Women Team : पीसीबी के इस कदम से यह साफ है कि वह अपनी महिला क्रिकेट टीम में नई प्रतिभाओं को बढ़ावा देना चाहते हैं. जहां कुछ पुराने नाम बाहर हुए हैं, वहीं नए चेहरों को मौका दिया गया है, जिससे टीम के भविष्य को लेकर उम्मीदें जागी हैं. अब देखना होगा कि यह बदलाव पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के लिए कैसे परिणाम लाता है.;

PCB announced central contract list for Pakistan Women Team
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 17 Nov 2024 1:01 PM IST

PCB announced central contract list for Pakistan Women Team : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के लिए अपनी नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान किया है, जिसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं. खासतौर पर, पाकिस्तान की पूर्व कप्तान निदा दार और ऑलराउंडर आलिया रियाज को इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. इसके अलावा, पीसीबी ने 16 खिलाड़ियों को इस बार कॉन्ट्रैक्ट प्रदान किया है और इसका मुख्य उद्देश्य अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को तैयार करना है.

16 खिलाड़ियों को मिला नया कॉन्ट्रैक्ट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुल 16 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्रदान किए हैं. इनमें से कुछ नए चेहरों को भी पहली बार कॉन्ट्रैक्ट मिला है. गुल फिरोजा, रमीन शमीम, और तस्मिया रुबाब को पहली बार इस लिस्ट में जगह मिली है, जो पीसीबी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. पिछले साल पीसीबी ने 20 खिलाड़ियों को दो साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया था, लेकिन इस बार कॉन्ट्रैक्ट की संख्या कम की गई है.

कप्तानी में बदलाव और नए पद

इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में बदलाव के साथ-साथ पाकिस्तान महिला टीम की कप्तानी में भी बदलाव किया गया है. जुलाई 2024 में श्रीलंका में हुए एशिया कप के बाद, जहां पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में हार गई थी, पूर्व कप्तान निदा दार की कप्तानी का अंत हो गया. उनकी जगह फातिमा सना को नया कप्तान बनाया गया. इसके साथ ही मुनीबा अली को उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में प्रमोट किया गया है.

खिलाड़ी प्रमोशन और रिन्यूअल

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कई खिलाड़ियों को प्रमोशन भी मिला है. बाएं हाथ की स्पिनर सादिया इकबाल को बी कैटेगरी में प्रमोट किया गया है. इसके अलावा, फातिमा सना और मुनीबा अली को ए कैटेगरी में स्थान मिला है, जो उनके प्रदर्शन को देखते हुए एक बड़ा सम्मान है. वहीं, कुछ खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू नहीं किया गया है, जिनमें सिदरा नवाज, अनोशा नसीर, ऐमान फातिमा और शवाल जुल्फिकार शामिल हैं.

कैटेगोरी-वार खिलाड़ी लिस्ट

कैटेगरी A:

फातिमा सना

मुनीबा अली

सिदरा अमीन

कैटेगरी B:

नशरा सुंधू

सादिया इकबाल

कैटेगरी C:

डायना बेग

ओमैमा सोहेल

कैटेगरी D:

गुलाम फातिमा

गुल फिरोजा

नजीहा अल्वी

रमीन शमीम

सदफ शमास

सैयदा अरूब शाह

तस्मिया रुबाब

तूबा हसन

उम्म-ए-हानी

Similar News