पाक गेंदबाज ने कंगारू खिलाड़ी का तोड़ दिया हाथ, मैदान छोड़कर जाना पड़ा

Pakistan bowler broke the hand of a Australian player:;

Pak Vs Aus

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पर्थ में खेली जा रही वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना देखने को मिली. भारतीय टीम के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया था, जिससे कुछ नए चेहरों को मौका मिला. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के युवा बल्लेबाज कूपर कोनोली को भी डेब्यू का अवसर मिला. लेकिन अपने पहले ही मैच को यादगार बनाने की कोशिश में उन्हें गंभीर चोट का सामना करना पड़ा.

हसनैन की बाउंसर से हुआ चोटिल

21 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज कूपर कोनोली ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान सात रन बनाकर खेल रहे थे, जब पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन के ओवर में तीसरी गेंद एक खतरनाक बाउंसर के रूप में आई. यह घटना पारी के 17वें ओवर में घटी, जब हसनैन की तेज रफ्तार बाउंसर कोनोली के बाएं हाथ पर जा लगी. इस चोट ने उनके हाथ को बुरी तरह से डैमेज कर दिया, और उन्हें मैदान से बाहर जाने को मजबूर होना पड़ा.

मैदान छोड़ने के लिए हुए विवश

चोट लगते ही टीम का फिजियो मैदान पर आया और कोनोली की स्थिति का जायजा लिया. लेकिन दर्द असहनीय होने के कारण वे बल्लेबाजी जारी नहीं रख सके. चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा. यह घटना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए चिंता का विषय बन गई, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी पहले ही दबाव में थी और इस चोट ने हालात को और मुश्किल कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी चिंता

कोनोली की इस चोट ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को कमजोर कर दिया, और अब टीम को यह देखना होगा कि स्कैन के बाद उनकी चोट की स्थिति कैसी रहती है. यदि कोनोली वापस नहीं लौट पाए, तो उनकी अनुपस्थिति ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है.

सीरीज का निर्णायक मैच

तीन वनडे की इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं, जिससे पर्थ का यह मैच निर्णायक बन गया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे जीता था, जबकि पाकिस्तान ने दूसरा वनडे अपने नाम किया. इस निर्णायक मुकाबले में कोनोली की चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया को रणनीति में बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है.

Similar News