T20I मैच में नंबर 10 के बैट्समैन ने मचाई तबाही, रच दिया इतिहास, भले हारी टीम लेकिन बनाया धांसू रिकॉर्ड

Oman batsman Shakeel Ahmed : शकील अहमद का यह रिकॉर्ड टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा. भले ही ओमान की टीम इस मैच में हार गई, लेकिन शकील के अद्वितीय प्रदर्शन ने उन्हें एक नए कीर्तिमान के साथ इतिहास के पन्नों में अमर कर दिया.;

Shakeel Ahmed

Oman batsman Shakeel Ahmed : क्रिकेट के मैदान पर आए दिन नए कीर्तिमान बनते रहते हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेकर लीग क्रिकेट तक, खिलाड़ियों के द्वारा कई शानदार रिकॉर्ड स्थापित किए जाते हैं. हाल ही में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बना, जिसने क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींच लिया. यह रिकॉर्ड ओमान के बल्लेबाज शकील अहमद ने अपनी शानदार पारी से बनाया. शकील ने 10वें नंबर पर आकर, टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने का कारनामा किया है.

शकील अहमद ने 10वें नंबर पर खेली ऐतिहासिक पारी

ओमान के बल्लेबाज शकील अहमद ने 45 रन की पारी खेलकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10वें नंबर पर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. शकील ने यह कारनामा नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए एक मैच में किया. उन्होंने 33 गेंदों में 45 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इस पारी के साथ ही शकील ने वेस्टइंडीज के अकील हुसैन का 44 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो 10वें नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में जाना जाता था.

टी20 करियर का अहम माइलस्टोन

यह पारी शकील अहमद के लिए खास थी, क्योंकि यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का 26वां मैच था. ओमान के इस स्पिन गेंदबाज ने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपना नाम इतिहास में दर्ज कराया. शकील अब तक अपनी फिरकी गेंदबाजी से 20 विकेट भी ले चुके हैं.

नीदरलैंड के खिलाफ ओमान की हार

हालांकि, इस ऐतिहासिक पारी के बावजूद ओमान की टीम मैच हार गई. नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 147 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में ओमान की टीम 9 विकेट पर 118 रन ही बना सकी और यह मैच 29 रन से हार गई. इस जीत के साथ ही नीदरलैंड ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.

नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए शकील अहमद का रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट में नंबर 10 पर बल्लेबाजी करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, क्योंकि यह आमतौर पर अंतिम बैट्समैन की स्थिति होती है. फिर भी शकील ने अपनी बल्लेबाजी से यह साबित कर दिया कि अगर मौके मिलें, तो किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाज मैच बदलने की ताकत रखता है. इस पारी ने ना सिर्फ उनका व्यक्तिगत करियर ऊंचा किया, बल्कि ओमान के क्रिकेट को भी गर्व महसूस कराया.

Similar News