अंग्रेजों के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए कीवी टीम का हुआ ऐलान, इस दिग्गज के लिए हो सकती है आखिरी सीरीज!
New Zealand Vs England: केन विलियमसन की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीत हासिल की थी. हालांकि, इस बार उनकी वापसी से टीम को बल्लेबाजी क्रम में मजबूती मिलेगी. विलियमसन को मार्क चैपमैन की जगह टीम में शामिल किया गया है और वे कप्तान टॉम लैथम के साथ अहम भूमिका निभाने को तैयार हैं. उनकी फिटनेस और अनुभव से टीम का मनोबल ऊंचा रहेगा.;
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है. इस सीरीज में एक बार फिर अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन की टीम में वापसी हो रही है. विलियमसन, जो ग्रोइन इंजरी के कारण भारत के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज से बाहर थे, अब पूरी तरह से फिट होकर टीम में लौट रहे हैं.
टिम साउदी के लिए हो सकती है आखिरी टेस्ट सीरीज
तेज गेंदबाज टिम साउदी के लिए यह सीरीज उनके टेस्ट करियर का आखिरी पड़ाव साबित हो सकती है. न्यूजीलैंड के टेस्ट करियर में 104 मैचों में 385 विकेट हासिल करने वाले साउदी के पास टेस्ट में दूसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज होने का सम्मान है. यदि न्यूजीलैंड इस सीरीज में जीत के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाता है, तो साउदी को फाइनल खेलने का एक और मौका मिल सकता है. अन्यथा, वह इस सीरीज के बाद टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं.
मिचेल सैंटनर पर टीम का भरोसा बरकरार
स्पिन विभाग में न्यूजीलैंड ने मिचेल सैंटनर पर भरोसा जताया है, और उन्हें सीरीज के दूसरे और तीसरे टेस्ट में खेलने का मौका दिया गया है. क्राइस्टचर्च में होने वाले पहले टेस्ट में सैंटनर टीम में नहीं होंगे, लेकिन वह बाद के मैचों में मुख्य स्पिनर की भूमिका निभाएंगे. टीम में एजाज पटेल और ईश सोढ़ी जैसे स्पिनरों को शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि न्यूजीलैंड में पिचें स्पिन गेंदबाजी के लिए अनुकूल नहीं होतीं.
जेमिसन और सीयर्स चोट के कारण बाहर
न्यूजीलैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज काइल जेमिसन और युवा गेंदबाज बेन सीयर्स चोटिल होने के कारण इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. जेमिसन बैक इंजरी से जूझ रहे हैं, जबकि सीयर्स के घुटने में चोट है. टीम में उनकी कमी महसूस हो सकती है, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने फिटनेस को प्राथमिकता देते हुए इन दोनों खिलाड़ियों को आराम देने का निर्णय लिया है.
न्यूजीलैंड की घोषित टेस्ट टीम
इस टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलन देखा जा सकता है. न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है:
कप्तान: टॉम लैथम
बल्लेबाज: केन विलियमसन, टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र
गेंदबाज: टिम साउदी, जैकब डफी, मैट हेनरी, नाथन स्मिथ
ऑलराउंडर: डैरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर (दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए), ग्लेन फिलिप्स
विकेटकीपर: टॉम ब्लंडेल
न्यूजीलैंड की यह टीम आगामी सीरीज में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है.