Ind Vs NZ: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, पहली बार भारत को उसके घर में 3-0 से दी करारी मात
Ind Vs NZ: कप्तान लैथम ने 28 रन जोड़े, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 17 रन बनाए. भारत के लिए गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, और वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट चटकाए.;
न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम ने भारतीय धरती पर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. यह पहली बार है जब न्यूजीलैंड ने भारत को उसकी ही सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में हराया और वह भी तीनों मैच जीतकर. इससे पहले भारत कभी भी अपनी धरती पर किसी टीम से तीन या अधिक टेस्ट मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ नहीं हुआ था. भारत ने आखिरी बार साल 2000 में अपनी सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका से क्लीन स्वीप झेला था.
इस सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में टॉम लैथम की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कीवी टीम ने पिच के अनुसार संतुलित प्रदर्शन करते हुए 235 रन बनाए, जिसमें डेरिल मिचेल ने 82 और विल यंग ने 71 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं.
पहली पारी में भारत ने अच्छी शुरुआत के बावजूद 263 रन बनाए, और मात्र 28 रनों की बढ़त हासिल की. शुभमन गिल ने 90 रनों की पारी खेली, ऋषभ पंत ने 60 रन बनाए, जबकि वॉशिंगटन सुंदर और यशस्वी जायसवाल ने क्रमशः 38 और 30 रन जोड़े. एजाज पटेल ने भारत की बल्लेबाजी को रोकते हुए 5 विकेट लिए और न्यूजीलैंड को अच्छी स्थिति में बनाए रखा.
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 174 रन बनाए, जिसमें विल यंग ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. भारत की ओर से एक बार फिर से जडेजा ने 5 विकेट हासिल किए और आर अश्विन ने 3 विकेट लिए. भारतीय टीम को इस मैच में जीतने के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला, जो देखने में आसान लग रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी के चलते यह चुनौतीपूर्ण साबित हुआ.
भारतीय पारी की शुरुआत बेहद खराब रही, और टीम ने केवल 29 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए. इसके बाद ऋषभ पंत ने कुछ महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाईं और टीम को जीत की ओर ले जाने का प्रयास किया. हालांकि, एजाज पटेल की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाए, और पंत का संघर्ष भी काम नहीं आया. अंततः, भारत इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रहा और न्यूजीलैंड ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने न केवल विदेशी धरती पर लगातार तीन टेस्ट मैच जीतने का कीर्तिमान बनाया, बल्कि भारत को पहली बार उसकी सरजमीं पर 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया. न्यूजीलैंड की इस जीत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नए अध्याय की शुरुआत की है और उनकी टीम के आत्मविश्वास को भी ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.