नीरज चोपड़ा के करियर का बेस्ट थ्रो, फिर भी नंबर 2 क्यों? बोले- मेरा बेस्ट आना अभी बाकी
नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहली बार 90 मीटर का जादुई आंकड़ा पार किया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. उनका तीसरा थ्रो 90.23 मीटर का था, जो भारत का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बना.;
भारतीय भाला फेंक चैंपियन और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने आखिरकार वो कर दिखाया जिसका इंतज़ार पूरे देश को था- 90 मीटर से लंबी थ्रो. शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग में उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 90.23 मीटर की दूरी तय की, लेकिन इसके बावजूद उन्हें दूसरा स्थान ही मिल सका.
जर्मनी के जूलियन वेबर ने अंतिम राउंड में 91.06 मीटर का ज़बरदस्त थ्रो कर प्रतियोगिता जीत ली. वहीं, ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स तीसरे स्थान पर रहे, जबकि भारत के किशोर जेना आठवें स्थान पर रहे.
दोहा डायमंड लीग इवेंट के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा, मैं 90 मीटर के मार्क से बहुत खुश हूं, लेकिन यह थोड़ा खट्टा-मीठा अनुभव है. मैं अपने कोच के साथ जैलविन थ्रो के कुछ पहलुओं पर काम कर रहे हैं. हमने इस साल फरवरी में ही साथ मिलकर काम करना शुरू किया था. मैं अभी भी चीजें सीख रहा हूं.
नीरज की थ्रो की सीरीज़-
पहली थ्रो – 88.40 मीटर (प्रतियोगिता में शुरुआती बढ़त दिलाई)
दूसरी थ्रो – फाउल
तीसरी थ्रो – 90.23 मीटर (राष्ट्रीय रिकॉर्ड टूटा)
चौथी थ्रो – 80.56 मीटर
पांचवी थ्रो – फाउल
छठी थ्रो – 88.20 मीटर
ऐतिहासिक उपलब्धि- एशिया के तीसरे और दुनिया के 25वें एथलीट बने
इस प्रदर्शन के साथ नीरज चोपड़ा भाला फेंक में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय, तीसरे एशियाई और दुनिया के 25वें एथलीट बन गए हैं. इससे पहले एशिया में यह उपलब्धि सिर्फ पाकिस्तान के अर्शद नदीम (92.97 मीटर) और ताइवान के चाओ-त्सुन चेंग (91.36 मीटर) के नाम थी. Neeraj Chopra 90m throw, Doha Diamond League 2025, Javelin Throw 2025 Results, नीरज चोपड़ा भाला फेंक, जूलियन वेबर 91.06 मीटर, Doha Javelin Hindi News, Neeraj Chopra vs Julian Weber, नीरज चोपड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड
नीरज के कोच और विश्व रिकॉर्ड धारक जान जेलेज़नी, जो अब उनके मार्गदर्शक हैं, ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि यह दिन उनके 90 मीटर पार करने का है.