रमीज रजा पर भड़क गए मोहम्मद आमिर, सुना दी खरी खोटी
Mohammad Aamir : रमीज राजा के इस बयान ने पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को बेहद नाराज कर दिया। आमिर ने कहा कि ऐसे मौके पर जीत का जश्न मनाने की बजाय, रमीज राजा का इस तरह का नकारात्मक सवाल करना सही नहीं है.;
Mohammad Aamir : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा एक विवादित टिप्पणी के कारण आलोचना का सामना कर रहे हैं. हाल ही में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 9 विकेट से मात देकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही जहां पाकिस्तान की टीम और उनके समर्थक जश्न मना रहे थे, वहीं रमीज राजा ने टीम के कप्तान शान मसूद से एक विवादास्पद सवाल पूछकर विवाद को जन्म दिया. उन्होंने मसूद से पूछ लिया कि उनकी टीम ने लगातार छह मैच हारने का "रिकॉर्ड" कैसे बनाया.
रमीज राजा के इस बयान ने पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को बेहद नाराज कर दिया. आमिर ने कहा कि ऐसे मौके पर जीत का जश्न मनाने की बजाय, रमीज राजा का इस तरह का नकारात्मक सवाल करना सही नहीं है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि रमीज राजा जैसे पढ़े-लिखे लोगों को अपनी बातों और व्यवहार में परिपक्वता दिखानी चाहिए.
'पढ़े लिखे वाली हरकतें किया करों...'
आमिर ने रमीज राजा को फटकारते हुए कहा, "जब टीम ने शानदार जीत हासिल की है, तो हमें उस जीत का जश्न मनाना चाहिए. एक कप्तान से इस तरह के सवाल पूछने की बजाय, उन्हें सकारात्मक तरीके से बधाई देना चाहिए और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करनी चाहिए. लेकिन आपने मजाक उड़ाते हुए सवाल किया कि छह मैच हारने का रिकॉर्ड कैसे बना. एक विनिंग कप्तान के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए."
आमिर ने यह भी कहा कि टीम को जहां प्रशंसा मिलनी चाहिए, वहां उसका हक उसे देना चाहिए. ऐसे समय में जब पूरी टीम ने कड़ी मेहनत से सीरीज जीती है, तो इस तरह के नकारात्मक सवाल से खिलाड़ियों का मनोबल गिर सकता है. उन्होंने रमीज राजा को सलाह दी कि वह एक जिम्मेदार व्यक्ति की तरह पेश आएं और अपनी बातों में संजीदगी और सम्मान बनाए रखें.
आमिर की यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चित रही और उनके विचारों का समर्थन भी किया गया. क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि जीत के ऐसे पलों में टीम और कप्तान की सराहना करना ज्यादा महत्वपूर्ण है.