एक ओवर में लुटाए थे 37 रन, अब लिए 5 विकेट लेकर मचाई सनसनी, फिर बैठ से ठोक दिया ताबड़तोड़ शतक

लोगान वैन बीक इस साल अगस्त में MAX60 League में एक ओवर में 37 रन देकर सुर्खियों में आए थे. उस मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 2 ओवरों में 60 रन दे दिए थे, जो उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. लेकिन प्लंकेट शील्ड में उनका ताजा प्रदर्शन उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है, जिसमें उन्होंने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से आलोचकों को चौंका दिया.;

Logan van Beek

चमत्कार अक्सर होते हैं, लेकिन बार-बार होना दुर्लभ है. 34 वर्षीय क्रिकेटर लोगान वैन बीक ने यह साबित कर दिखाया है कि मेहनत से कुछ भी संभव है. वैन बीक, जो न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स दोनों देशों से क्रिकेट खेल चुके हैं, ने हाल ही में न्यूजीलैंड के घरेलू टूर्नामेंट प्लंकेट शील्ड में शानदार प्रदर्शन किया. इस बार उनका खेल 9 साल पहले की यादों को ताजा करता है, बस फर्क इतना है कि अब वे वेलिंगटन टीम का हिस्सा हैं.

5 विकेट लेकर दिखाया कहर

प्लंकेट शील्ड के मैच में वेलिंगटन का मुकाबला ऑकलैंड से था. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑकलैंड की टीम सिर्फ 184 रन पर सिमट गई. इसमें सबसे बड़ी भूमिका वैन बीक की घातक गेंदबाजी की रही, जिन्होंने 15 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. इस बेहतरीन प्रदर्शन से उन्होंने विपक्षी टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

बल्लेबाजी में भी बेमिसाल, 15 चौके-छक्कों से ठोका शतक

वेलिंगटन की पहली पारी में लोगान ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 162 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक जमाया. उनकी पारी में 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे, जिससे वेलिंगटन की टीम ने कुल 270 रन का स्कोर खड़ा किया. यह दिखाता है कि लोगान वैन बीक न केवल एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, बल्कि एक उत्कृष्ट बल्लेबाज भी हैं.

एक ही मैच में किया गेंद और बल्ले से कमाल

लोगान वैन बीक ने एक ही मैच में 5 विकेट लेने और शतक जड़ने का कारनामा कर इतिहास दोहराया है. इससे पहले उन्होंने 2015-16 सीजन में कैंटरबरी के लिए इसी तरह का प्रदर्शन किया था. यह कमाल करने वाले वह न्यूजीलैंड के केवल दूसरे खिलाड़ी हैं.

 लोगान वैन बीक का यह प्रदर्शन उनकी प्रतिभा और संघर्ष का उदाहरण है. उनका खेल हमें सिखाता है कि असफलता को पीछे छोड़ते हुए नई ऊंचाइयों को छूने का जज़्बा ही असली खिलाड़ी की पहचान है.

Similar News