Dear Cricket ने दिया एक और चांस... तो चमक उठे करुण नायर... इंग्लैंड की धरती पर जड़ दिया पहला दोहरा शतक

करुण नायर ने इंग्लैंड की धरती पर तहलका मचा दिया है. उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले चार दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ दिया है. उनकी इस पारी की बदौलत भारत बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. नायर एक समय टीम इंडिया से निकाले जाने से बेहद निराश थे, तब उन्होंने एक ट्वीट किया था- Dear Cricket give me one more chance...;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 31 May 2025 4:55 PM IST

England Lions vs India A 1st Unofficial Test match, Karun Nair double century: करुण नायर लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है. वे वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट में तिहरा शतक जड़ा है. हालांकि, इस पारी के बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. अब लंबे समय बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम में जगह दी गई है, जहां उन्होंने अपने पहले ही मैच में दोहरा शतक जड़ कर तहलका मच दिया और अपने चयन को सही साबित किया.

एक समय था, जब करुण नायर ने एक पोस्ट कर कहा था-Dear Cricket give me one more chance... और आज जब क्रिकेट ने उन्हें मौका दिया तो वे छा गए. अब सालों की खामोशी के बाद नायर का नाम गूंज रहा है.

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मजबूत स्थिति में भारत ए

इंग्लैंड लायंस और भारत ए के बीच 30 मई से चार दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. खबर लिखे जाने तक भारत ने 1017 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 484 रन बना लिए हैं. करुण नायर ने 281 गेंद में 204 रन बनाए. 

नायर के अलावा, ध्रुव जुरेल ने 94, सरफराज खान ने 92, यशस्वी जायसवाल ने 24, नीतीश कुमार रेड्डी ने 7 और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 8 रन की पारी खेली.

जोस हल ने चटकाए 2 विकेट

इंग्लैंड लायंस के लिए जोस हल ने 2 विकेट चटकाए. वहीं, एडवर्ड जैक को 2, जबकि जमान अख्तर और अजीत डाले को 1 विकेट मिला.

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11

अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, हर्ष दुबे, अंशुल कंबोज, हर्षित राणा और मुकेश कुमार.

करुण नायर का क्रिकेट करियर: एक नजर

  • पूरा नाम: करुण कलाधरन नायर
  • जन्म: 6 दिसंबर 1991, जोधपुर, राजस्थान
  • भूमिका: दाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज
  • घरेलू टीमें: कर्नाटक, विदर्भ, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स
  • टेस्ट डेब्यू: 26 नवंबर 2016 बनाम इंग्लैंड, मोहाली
  • ODI डेब्यू: 11 जून 2016 बनाम ज़िम्बाब्वे, हरारे

करुण नायर की प्रमुख उपलब्धियां

  • भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज (303* बनाम इंग्लैंड, 2016)
  • 2024-25 विजय हजारे ट्रॉफी में 779 रन, जिसमें पांच शतक शामिल
  • 2024-25 रणजी ट्रॉफी में विदर्भ के लिए 863 रन, जिससे टीम को खिताब जीतने में मदद मिली
  • 2025 में इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस के अनौपचारिक टेस्ट में नाबाद 186 रन की पारी

वापसी की कहानी

करुण नायर का अंतरराष्ट्रीय करियर 2016 में धमाकेदार शुरुआत के बावजूद लंबा नहीं चला। केवल छह टेस्ट मैचों में 374 रन बनाने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें 2025 में इंडिया ए टीम में शामिल किया गया, जहां उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार पारी खेली।

आईपीएल और अन्य टूर्नामेंट्स

2025 में करुण नायर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में वापसी की और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 89 रन की तेज़ पारी खेली, जिससे उन्होंने अपनी टी20 क्षमता का प्रदर्शन किया. 

करुण नायर की कहानी भारतीय क्रिकेट में धैर्य और समर्पण का प्रतीक है. उनकी हालिया फॉर्म और प्रदर्शन उन्हें फिर से राष्ट्रीय टीम में जगह दिलाने की ओर संकेत कर रहे हैं.

Similar News