Kanpur Test: बांग्लादेश ने गंवाया विराट कोहली का आसान रन आउट मौका, कोहली ने बनाए 47 रन
कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन एक बड़ा मोड़ तब आया जब बांग्लादेशी टीम ने विराट कोहली का आसान रन आउट मौका गंवा दिया.;
Virat Kohli Run Out Missed: कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन एक बड़ा मोड़ तब आया जब बांग्लादेशी टीम ने विराट कोहली का आसान रन आउट मौका गंवा दिया. इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया, क्योंकि कोहली आधी क्रीज पर खड़े थे और उन्होंने रन आउट होने की उम्मीद लगभग छोड़ दी थी.
खालिद अहमद का खराब थ्रो
यह घटना 18.1 ओवर में हुई, जब बांग्लादेशी गेंदबाज खालिद अहमद की गेंद विराट कोहली के बल्ले का किनारा लेकर ऑफ साइड की ओर चली गई. कोहली ने पहले रन के लिए दौड़ने की कोशिश की लेकिन साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत ने उन्हें वापस भेज दिया. कोहली क्रीज के बीच में खड़े रह गए, जबकि खालिद अहमद के पास गेंद थी और उन्हें आसानी से रन आउट करने का मौका था.हालांकि, खालिद ने अंडर आर्म थ्रो करते हुए गलती की और उनका थ्रो स्टंप्स से काफी दूर चला गया. इस तरह, बांग्लादेश ने कोहली जैसा बड़ा विकेट गंवा दिया.
विराट का जीवनदान, लेकिन ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए
इस जीवनदान के बावजूद, विराट कोहली ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. उन्होंने 35 गेंदों में 47 रन की तेज पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था. अंततः वह क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. हालांकि, अगर बांग्लादेश ने वह आसान रन आउट मौका नहीं गंवाया होता तो कोहली इतनी लंबी पारी भी नहीं खेल पाते.
भारतीय बल्लेबाजों का तेज खेल
इस टेस्ट के शुरुआती तीन दिन बारिश के कारण बर्बाद हो गए थे, लेकिन चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने तेज गति से रन बनाए. भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 50, 100, 150 और 200 रन के रिकॉर्ड अपने नाम किए. बांग्लादेश ने पहली पारी में 233 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी घोषित की और 52 रन की बढ़त हासिल की.
ऋषभ पंत ने मांगी माफी
हालांकि खालिद अहमद के पास पूरा समय था वह दौड़कर भी विराट कोहली को रन आउट कर सकते थे. खैर रन आउट के इस ड्रामे के बाद, ऋषभ पंत ने विराट से माफी मांगी क्योंकि उन्होंने रन के लिए पहले हामी भरी और फिर उन्हें वापस भेज दिया था.