Kanpur Test: आकाश दीप ने विराट कोहली के बल्ले से लगाए छक्के, कोहली का रिएक्शन हुआ वायरल

भारत और बांग्लादेश के बीच ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बल्लेबाजी में भी अपना हुनर दिखाया.;

By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 30 Sept 2024 8:15 PM IST

Akash Deep Six Virat Kohli Bat: भारत और बांग्लादेश के बीच ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बल्लेबाजी में भी अपना हुनर दिखाया. उनकी खास बात यह रही कि उन्होंने विराट कोहली का गिफ्ट किया हुआ बल्ला इस्तेमाल किया और इसी से दो शानदार छक्के लगाए. बता दें, कुछ समय पहले ही विराट कोहली ने अपना बैट नए तेज गेंदबाज आकाश दीप को तोहफे में दिया था.

विराट के बल्ले से आकाश दीप का कमाल

मैच के 34वें ओवर में बांग्लादेश के अनुभवी स्पिनर शाकिब अल हसन गेंदबाजी कर रहे थे, जब आकाश दीप बल्लेबाजी करने आए. पहली गेंद पर वह कोई रन नहीं बना सके लेकिन अगली दो गेंदों पर उन्होंने लगातार दो छक्के जड़ दिए. हालांकि, तीसरे प्रयास में वह छक्का लगाने की कोशिश में बाउंड्री लाइन पर कैच आउट हो गए और अपनी छोटी लेकिन प्रभावशाली पारी में 12 रन बनाए.

किंग कोहली का मजेदार रिएक्शन

जब आकाश ने बैक टू बैक छक्के मारे तो विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था. आकाश के छक्के मारने के बाद डगआउट में बैठे विराट कोहली का रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो गया. किंग कोहली हंसते हुए नजर आए और कैमरा उनकी इस खुशी को कैद करने में चूक नहीं पाया. कुछ समय पहले ही विराट ने आकाश दीप को अपना बल्ला गिफ्ट किया था, जिसकी इंस्टाग्राम स्टोरी भी उन्होंने शेयर की थी.

विराट ने पूरे किए 27,000 इंटरनेशनल रन

विराट कोहली ने इस मैच में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 47 रन बनाते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,000 रन पूरे कर लिए. वह ऐसा करने वाले केवल चौथे खिलाड़ी और दूसरे भारतीय बने. उनकी पारी में 4 चौके और 1 छक्का शामिल था.

मैच का हाल

बांग्लादेश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और अपनी पहली पारी में 233 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 9 विकेट पर 285 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. जिससे उन्हें 52 रनों की बढ़त मिल गई. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 26 रन पर 2 विकेट गंवा दिए.

कानपुर टेस्ट: आकाश दीप ने विराट कोहली के बल्ले से लगाए दो छक्के, कोहली का रिएक्शन हुआ वायरलकानपुर टेस्ट: आकाश दीप ने विराट कोहली के बल्ले से लगाए दो छक्के, कोहली का रिएक्शन हुआ वायरल

Similar News