पर्थ में चला बूम-बूम का जादू, मार दिया रिकॉर्ड वाला पंजा, कपिल देव और श्रीनाथ को छोड़ दिया पीछए

India Vs Australia: बुमराह का यह प्रदर्शन न केवल भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह उनकी निरंतरता और गुणवत्ता को भी दर्शाता है. बुमराह ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह भारतीय तेज गेंदबाजी के स्तंभ हैं और किसी भी पिच पर विपक्षी बल्लेबाजों के लिए एक बड़ा खतरा बने रहेंगे.;

Ind vs Aus

पर्थ में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया. कार्यवाहक कप्तान के रूप में खेल रहे बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया. भारतीय टीम की पहली पारी 150 रन पर सिमटने के बाद, बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को जमने का मौका ही नहीं दिया.

पहले दिन उन्होंने डेब्यूटेंट नाथन मैकस्वीनी (10), उस्मान ख्वाजा (8), स्टीव स्मिथ (0) और पैट कमिंस (3) को पवेलियन भेजा. दूसरे दिन, उन्होंने एलेक्स कैरी (21) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराकर अपना पांचवां विकेट हासिल किया. इस शानदार प्रदर्शन के साथ बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और भारतीय दिग्गज गेंदबाज कपिल देव और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ दिया.

SENA देशों में सबसे तेज फाइफर

जसप्रीत बुमराह अब SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 51 पारियों में सातवीं बार हासिल की. इससे पहले कपिल देव ने 62 पारियों में सात बार यह कारनामा किया था.

बुमराह ने SENA में सर्वाधिक फाइफर लेने वाले एशियाई गेंदबाजों की सूची में चौथा स्थान प्राप्त कर लिया है. इस सूची में पाकिस्तान के पूर्व महान गेंदबाज वसीम अकरम (11) शीर्ष पर हैं. उनके बाद मुथैया मुरलीधरन (10) और इमरान खान (8) का स्थान है.

टेस्ट में बुमराह का बढ़ता कद

बुमराह अब भारतीय गेंदबाजों में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी ऊपर आ गए हैं. यह उनका 11वां पांच विकेट हॉल था, जिससे उन्होंने जवागल श्रीनाथ और एरापल्ली प्रसन्ना (10-10 फाइफर) को पीछे छोड़ दिया. बुमराह अब इस सूची में जहीर खान और ईशांत शर्मा के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर हैं.

भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा बार ५ विकेट लेने वाले गेंदबाज

37: रविचंद्रन अश्विन

35: अनिल कुंबले

25: हरभजन सिंह

23: कपिल देव

11: जसप्रीत बुमराह, जहीर खान, ईशांत शर्मा

Similar News