क्या विराट और रोहित का दौर खत्म हो चुका? बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में क्या युवा सितारे संभालेंगे मोर्चा?
Border Gavaskar Trophy : क्या ये दिग्गज खिलाड़ी अपनी आलोचनाओं को झूठा साबित करेंगे या फिर युवा सितारे भारत को जीत की राह पर ले जाएंगे? इस सवाल का जवाब तो वक्त ही देगा, लेकिन एक बात तय है—इस बार की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी किसी महायुद्ध से कम नहीं होगी.;
Border Gavaskar Trophy : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-2025 का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली यह श्रृंखला हर बार की तरह रोमांच से भरपूर रहने की उम्मीद है. हालांकि, इस बार क्रिकेट जगत की नज़रें केवल मुकाबले पर ही नहीं, बल्कि टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा पर भी होंगी. क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने दोनों दिग्गजों के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि दोनों अब अपने करियर के चरम पर नहीं हैं.
मांजरेकर की राय: क्या युवा खिलाड़ी करेंगे कमाल?
संजय मांजरेकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, "विराट और रोहित दोनों अब अपने चरम पर नहीं हैं. उनकी जगह युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. मुझे लगता है कि ऋषभ पंत फिलहाल अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर में हैं और वह टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं."
यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कोहली और रोहित का हालिया प्रदर्शन सवालों के घेरे में है. बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में संपन्न दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में विराट कोहली ने चार पारियों में मात्र 99 रन बनाए, वहीं रोहित शर्मा ने केवल 42 रन ही जोड़े. ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन निर्णायक साबित हो सकता है.
भारतीय टीम: लगातार चार सीरीज में विजय
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीते वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है. 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही धरती पर हराने के बाद भारत ने लगातार चार सीरीज जीतकर बढ़त बना ली है. अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने 10 बार जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने केवल 5 बार. ऑस्ट्रेलिया की आखिरी सीरीज जीत 2014-15 में हुई थी, और उन्होंने 2004-05 के बाद से भारत में कोई सीरीज नहीं जीती.
भारतीय गेंदबाजी: मांजरेकर ने जताया विश्वास
मांजरेकर ने भारतीय गेंदबाजी को लेकर भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा, "भारत की गेंदबाजी पूरी तरह से सुलझी हुई है. भारतीय गेंदबाज वर्तमान में शानदार फॉर्म में हैं और टीम के पास गेंदबाजी में गहराई है." इसके विपरीत, ऑस्ट्रेलिया की स्थिति पर बात करते हुए मांजरेकर ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के पास अब वह आभा और क्षमता नहीं है, जो कभी उन्हें हर खेल में चैंपियन बनाती थी."
शेड्यूल: पांच टेस्ट मैचों की जंग
इस प्रतिष्ठित श्रृंखला का दूसरा टेस्ट 6 से 10 दिसंबर तक एडिलेड ओवल में दिन-रात्रि प्रारूप में खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट 14 से 18 दिसंबर के बीच गाबा, ब्रिस्बेन में आयोजित होगा. इसके बाद 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में परंपरागत बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा. पांचवां और अंतिम टेस्ट 3 से 7 जनवरी तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
युवा सितारों पर रहेंगी नज़रें
इस बार की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सभी की निगाहें युवा खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत पर होंगी. ये खिलाड़ी न केवल भारत के भविष्य के सितारे हैं, बल्कि इस सीरीज में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. वहीं विराट और रोहित के लिए यह सीरीज उनके टेस्ट करियर की दिशा तय कर सकती है.