LLC: इरफान पठान ने भज्जी की टीम से छीन ली जीत, आखिरी ओवर में किया ऐसा कारनामा
LLC: केएनएसओ की बल्लेबाजी भी कोई खास नहीं रही. उनकी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 104/9 का स्कोर बनाया. इरफान पठान ने बल्ले से भी टीम का योगदान दिया और 23 गेंदों में 18 रन (तीन चौकों के साथ) बनाए. एमटी की गेंदबाजी में हरभजन सिंह की अगुवाई में गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया.;
LLC: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) 2024 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई. पहले मैच में कोणार्क सूर्यास ओडिशा (केएनएसओ) और मणिपाल टाइगर्स (एमटी) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें इरफान पठान की कप्तानी वाली केएनएसओ ने हरभजन सिंह की मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ 2 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. मैच लो-स्कोरिंग रहा लेकिन अंतिम ओवर में इरफान पठान के कमाल ने केएनएसओ को जीत दिलाई और एमटी को निराश किया.
यह मैच पूरी तरह से गेंदबाजों का रहा, जहां दोनों टीमों ने कम स्कोर के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया. इरफान पठान ने आखिरी ओवर में जिस तरह से जीत छीनकर अपनी टीम को जीत दिलाई, वह एक ऐतिहासिक पल बन गया.
केएनएसओ ने दिया 105 रनों का लक्ष्य
केएनएसओ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 104/9 का स्कोर बनाया. इसके जवाब में एमटी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 102 रन ही बना सकी. कप्तान इरफान पठान ने आखिरी ओवर में 12 रन डिफेंड करते हुए हरभजन सिंह की टीम से जीत छीन ली. इरफान ने मैच का 20वां ओवर खुद करने का निर्णय लिया, जिसने पूरे मुकाबले का रुख ही बदल दिया.
इरफान ने आखिरी ओवर में रचा इतिहास
आखिरी ओवर में मणिपाल टाइगर्स को जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी और क्रीज पर अनुरीत सिंह और ओबस पिएनार मौजूद थे. इरफान पठान ने ओवर की शुरुआत वाइड गेंद से की, जिससे एमटी की टीम को अतिरिक्त रन मिला और तनाव बढ़ गया. इसके बाद अनुरीत ने छक्का लगाकर मैच को और दिलचस्प बना दिया. मगर इरफान ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए अगली गेंद पर सिर्फ एक रन दिया और पिएनार ने तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बनाया.
चौथी और पांचवीं गेंद पर दोनों बल्लेबाजों ने सिंगल्स लिए, जिससे एमटी को अंतिम गेंद पर जीत के लिए तीन रन की आवश्यकता थी. इस निर्णायक गेंद पर इरफान ने पिएनार को आउट कर मणिपाल टाइगर्स की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उन्होंने कुल 10 रन दिए और एक विकेट चटकाया, जिससे केएनएसओ को 2 रन से शानदार जीत मिली.
एमटी की खराब शुरुआत
मणिपाल टाइगर्स की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और सोलोमन माइर खाता खोलने में नाकाम रहे और जल्दी ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद मनोज तिवारी (2), सौरभ तिवारी (5), और एंजेलो परेरा (5) भी सस्ते में आउट हो गए. इस प्रकार एमटी ने अपने शुरुआती पांच विकेट महज 21 रन पर गंवा दिए, जिससे उनकी टीम दबाव में आ गई.
डैनियल क्रिश्चियन और ओबस पिएनार ने टीम को संभालने की कोशिश की. क्रिश्चियन ने 29 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 30 रन बनाए जबकि पिएनार ने 24 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 34 रन की पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों ने कुछ हद तक टीम को मैच में बनाए रखा, लेकिन इरफान के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन ने उनके प्रयासों पर पानी फेर दिया. अंत में अनुरीत सिंह 9 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत दिलाने में असफल रहे.