IPL Players Retention: कौन सी टीम किस खिलाड़ी को करेगी रिटेन, जान लीजिए पूरी बात

IPL Players Retention 2025: आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन से पहले यह रिटेंशन प्रक्रिया हर टीम के स्क्वॉड के रूपरेखा को निर्धारित करने में अहम भूमिका निभाएगी. कौन सी टीम किस खिलाड़ी को बनाए रखेगी और किसे छोड़ देगी, यह ऑक्शन की रणनीतियों को भी प्रभावित करेगा.;

IPL Players Retention

IPL Players Retention 2025: आईपीएल 2025 सीजन के लिए नवंबर में मेगा ऑक्शन की तैयारी जोरों पर है. इसके पहले, सभी 10 टीमों को अपने स्क्वॉड से रिटेन किए गए खिलाड़ियों की घोषणा करनी होगी. BCCI ने 31 अक्टूबर की तारीख रिटेंशन के लिए अंतिम निर्धारित की है, और यह डेडलाइन खत्म होने के साथ, कई टीमों के संभावित रिटेंशन खिलाड़ियों की सूची सामने आ चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि कुछ बड़े नाम, जैसे ऋषभ पंत, केएल राहुल और मौजूदा आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर, इस बार रिटेन नहीं होंगे और ऑक्शन में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. आइए जानते हैं किस टीम के पास कौन से खिलाड़ी रह सकते हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स के रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों में सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह और हर्षित राणा शामिल हैं. वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गजों को रिलीज करने का अनुमान है.

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा हेनरिक क्लासन, पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी को रिटेन करने की संभावना है. हालांकि, अनुभवी खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार, एडन मार्करम और वॉशिंगटन सुंदर को रिलीज किया जा सकता है.

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स अपने स्टार खिलाड़ियों एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मतीषा पतिरणा और शिवम दुबे को रिटेन कर सकती है. लेकिन डेवन कॉनवे, रचिन रविंद्र, दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा सकता है.

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और नमन धीर को रिटेन करने के लिए तैयार है. ईशान किशन, टिम डेविड, नेहाल वढेरा जैसे खिलाड़ियों को रिलीज किए जाने की संभावना है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने स्क्वॉड में विराट कोहली, यश दयाल और रजत पाटीदार को बरकरार रख सकती है. जबकि फाफ डुप्लेसी, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल जैसे हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है.

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स के संभावित रिटेन खिलाड़ियों में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल का नाम शामिल है. वहीं, कप्तान ऋषभ पंत और डेविड वॉर्नर जैसे बड़े नाम रिलीज किए जा सकते हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और आयुष बडोनी को रिटेन करने की योजना बना रही है. वहीं, केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और क्विंटन डिकॉक जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को ऑक्शन में भेजा जा सकता है.

गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और शाहरुख खान रिटेन होने की संभावना है. वहीं, मोहम्मद शमी, डेविड मिलर, उमेश यादव और केन विलियमसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी रिलीज हो सकते हैं.

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स इस बार शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रिटेन कर सकती है, जबकि अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो और लियम लिविंगस्टन जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है.

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स अपने कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और संदीप शर्मा को टीम में बरकरार रख सकती है. जॉस बटलर, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को रिलीज किए जाने की संभावना है.

Similar News