भारत ने इंग्लैंड को चारों खाने किया चित्त, सीरीज पर 4-1 से किया कब्ज़ा

अभिषेक शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम महज 97 रन पर सिमट गई और 11वें ओवर में ऑलआउट हो गई. भारत ने 150 रनों से पांचवां टी20 मैच जीतते हुए 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली.;

( Image Source:  BCCI )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 2 Feb 2025 11:28 PM IST

India vs England : अभिषेक शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने पांचवें टी20 मैच में इंग्लैंड को 150 रनों के बड़े अंतर से हराकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा की आक्रामक शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए.

जवाब में इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 10.3 ओवर में सिर्फ 97 रन पर सिमट गई. इस धमाकेदार जीत के साथ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली.

मोहम्मद शमी की इंटरनेशनल वापसी

मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके और अपनी इंटरनेशनल वापसी को यादगार बना दिया. इससे पहले, तीसरे टी20 में वह एक भी विकेट लेने में असफल रहे थे, और भारत को उस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. शमी के अलावा, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि रवि बिश्नोई को भी एक सफलता मिली. गेंदबाजी के साथ-साथ भारतीय टीम की फील्डिंग भी बेहतरीन रही, जिससे इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए.

अभिषेक शर्मा का धमाकेदार शतक

इस मैच में भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने सिर्फ 54 गेंदों में 135 रनों की जबरदस्त पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 13 छक्के जमाए, जिससे दर्शकों को रोमांच से भर दिया. उनकी इस पारी ने भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर भी जमकर चर्चा बटोरी.

सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ

अभिषेक शर्मा की इस विस्फोटक पारी को लेकर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी प्रतिक्रिया दी. सचिन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो साझा किया, जिसमें अभिषेक शर्मा का शतक पूरा करने के बाद का सेलिब्रेशन दिखाया गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैंस लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सचिन के इस पोस्ट के बाद क्रिकेट प्रेमियों में अभिषेक की पारी को लेकर और ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है.

Similar News