41/7 के बाद 31/6... नई गेंद से इंग्लैंड ने बरपाया कहर! टॉप-5 ने बनाए 721 रन, बॉटम-6 सिर्फ 65 पर ढेर; चौथे दिन की हाइलाइट्स
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में एक बार फिर भारतीय टीम की निचले क्रम की कमजोर बल्लेबाज़ी उजागर हुई. जहां टॉप-5 बल्लेबाजों ने कुल 721 रन बनाए, वहीं बॉटम-6 केवल 65 रन ही जोड़ सके. दोनों के बीच 656 रनों का अंतर भारत के टेस्ट इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा अंतर है. पहली पारी में 7 विकेट 41 रन पर और दूसरी पारी में 6 विकेट सिर्फ 31 रन पर गिरना टीम की बड़ी चिंता बन गया है.;
India vs England Headingley Test Day 4 Highlights: इंग्लैंड की टीम जब पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत की दूसूरी पारी 364 रन पर समेटने के बाद मैदान से बाहर गई तो उसके खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही थी. एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम में भारी गिरावट देखने को मिली. पहले इनिंग्स में जहां भारत ने 7 विकेट सिर्फ 41 रन पर गंवाए थे, वहीं दूसरी पारी में ये आंकड़ा और भी शर्मनाक रहा, जहां टीम ने 6 विकेट सिर्फ 31 रन पर गंवा दिए.
इस टेस्ट मैच में भारत की टॉप 5 और बॉटम 6 बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन में भारी अंतर रहा. टॉप 5 बल्लेबाज़ों ने जहां 721 रन बनाए, वहीं बॉटम के 6 बल्लेबाज़ों ने महज 65 रन बनाए. इस तरह दोनों के बीच कुल 656 रन का भारी अंतर देखने को मिला. भारतीय टेस्ट इतिहास में यह टॉप और बॉटम ऑर्डर के बीच सबसे बड़ा अंतर है, जो टीम की गहराई में कमी और निचले क्रम की नाकामी को उजागर करता है.
केएल राहुल और ऋषभ पंत की सेंचुरी
दूसरी पारी में भारत एक समय 16 रन पर यशस्वी जायसवाल (4 रन ) का विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस गया था, लेकिन यहां से केएल राहुल और साई सुदर्शन ने टीम को 82 रन तक पहुंचाया. सुदर्शन 30 रन बनाकर आउट हुए. इसके कुछ ही देर बाद कप्तान शुभमन गिल भी 92 रन के स्कोर पर 8 रन बनाकर आउट हो गए. यहां से ऋषभ पंत और केएल राहुल ने शतक जड़ते हुए तीसरे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 287 के स्कोर तक पहुंचाया. पंत के 118 रन बनाकर आउट होने के बाद केएल राहुल भी 333 रन के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट होकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 137 रन की शानदार पारी खेली.
नहीं चला करुण नायर और शार्दुल ठाकुर का बल्ला
राहुल के पवेलियन लौटने के बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. 335 से से 364 रन तक पहुंचते-पहुंचते टीम ने करुण नायर (20), शार्दुल ठाकुर (4 रन), मोहम्मद सिराज (0), जसप्रीत बुमराह (0) और प्रसिद्ध कृष्णा (0) का विकेट गंवा दिया. जोश टंग ने एक ही ओवर में बुमराह, सिराज और कृष्णा को पवेलियन भेजकर भारत का 400 रन के करीब स्कोर बनाने का सपना तोड़ दिया.
जोश टंग और ब्रेडन कार्स को 3-3 विकेट
जोश टंग और ब्रेडन कार्स ने दूसरी पारी में 3-3 विकेट चटकाए. वहीं, शोएब बशीर को 2 विकेट मिला, जबकि क्रिस वोक्स और कप्तान बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिया. इंग्लैंड के सामने भारत ने जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य रखा है. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 6 ओवर में बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं. जैक क्रॉली 12 और बेन डकेट 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.