मैनचेस्टर टेस्ट: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी, भारत में तीन बदलाव; एक पारी में 10 विकेट लेने वाला गेंदबाज शामिल
इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. भारत ने तीन बदलाव किए हैं-साई सुदर्शन, अंशुल कम्बोज और शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है. शुभमन गिल ने कहा कि यह 'अच्छा टॉस हारना' था, जबकि इंग्लैंड ने लंबे समय बाद लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया है. भारत ने मैनचेस्टर में अब तक कोई टेस्ट नहीं जीता है, वहीं इंग्लैंड का रिकॉर्ड यहां बेहद मजबूत रहा है.;
India Vs England 4th Test : इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है. ये इस सीरीज़ में इंग्लैंड की लगातार चौथी टॉस जीत है. स्टोक्स ने कहा कि हालात गेंदबाज़ों के लिए अनुकूल हैं और पिच पर हल्की घास है. उन्होंने बताया कि टीम में लियाम डॉसन की वापसी हुई है, जिनका टेस्ट में यह 102 मैचों के बाद कमबैक है, जो इतिहास में सबसे लंबे ब्रेक में से एक है.
भारत के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वो टॉस को लेकर थोड़े असमंजस में थे, इसलिए यह 'अच्छा टॉस हारना' साबित हुआ. उन्होंने टीम के पिछले प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि भारत ने अधिकतर सेशंस जीते हैं, हालांकि कुछ अहम क्षण गंवा दिए. टीम इंडिया ने इस मैच में तीन बदलाव किए हैं. साई सुदर्शन को करुण नायर की जगह मौका मिला है, जबकि अंशुल कम्बोज और शार्दुल ठाकुर को आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी (जो घायल हैं) की जगह शामिल किया गया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
- भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कम्बोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
- इंग्लैंड: ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर
दिलचस्प आंकड़े और तथ्य:
- लियाम डॉसन ने 102 टेस्ट मैचों के बाद वापसी की है, जिससे वे टेस्ट इतिहास में सबसे लंबी वापसी करने वालों में शामिल हो गए हैं.
- भारत मैनचेस्टर में कभी टेस्ट नहीं जीत सका है- अब तक 9 बार कोशिश की जा चुकी है.
- इंग्लैंड ने इस सदी में ओल्ड ट्रैफर्ड पर 20 टेस्ट में से 14 जीते, 4 ड्रॉ रहे और सिर्फ 2 हारे हैं.
- ओल्ड ट्रैफर्ड में आज तक टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम कभी टेस्ट नहीं जीत पाई है (3 हारे, 8 ड्रॉ).
- अनिल कुंबले के बाद अंशुल कम्बोज मैनचेस्टर में टेस्ट डेब्यू करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. दोनों के नाम फर्स्ट क्लास में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड है.
टेस्ट मैचों के बीच सबसे लंबा अंतराल
- 142 - गैरेथ बैटी (इंग्लैंड)
- 118 - जयदेव उनादकट (IND)
- 114 - मार्टिन बिकनेल (इंग्लैंड)
- 109 - फ़्लॉइड रीफ़र (वेस्टइंडीज)
- 104 - यूनिस अहमद (पाकिस्तान)
- 103 - डेरेक शेकलटन (इंग्लैंड)
- 102 - लियाम डॉसन (इंग्लैंड)