चैंपियंस ट्रॉफी में कब-कब भिड़े भारत और ऑस्ट्रेलिया, किसका पलड़ा है भारी?

चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले वनडे इवेंट में भारत को गहरा जख्म दिया था. उसने अहमदाबाद में खेले गए 2023 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराया था. चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो इसमें भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 3 March 2025 7:32 PM IST

Champions Trophy India Vs Australia Head to Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसमें जीतने वाली टीम 9 मार्च को फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगी. आखिरी बार 2023 के वनडे वर्ल्डकप में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, जिसमें भारत को ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से हराकर छठी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत को 209 रनों से हराया था. ऐसे में आइए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों का कितनी बार आमना-सामना हुआ और किस टीम का पलड़ा भारी है...

भारत का पलड़ा भारी

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के टीमें अब तक 4 बार चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ चुकी हैं. इसमें से भारत ने 2 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा.

1- 1998 : भारत 44 रनों से जीता

भारत और ऑस्ट्रेलिया का चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार आमना-सामना 1998 में हुआ था, जिसे भारत ने 44 रनों से जीता था. सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में 128 गेंदों पर 141 रन की शानदार पारी खेली थी. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के जड़े थे. इसके साथ ही, उन्होंने 9.1 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट भी चटकाए थे. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 263 रन पर ऑल आउट हो गई. उस समय इसे विल्स इंटरनेशनल कप कहा जाता था.

2- 2000: भारत 20 रन से जीता

भारत और ऑस्ट्रेलिया का दूसरी बार आमना-सामना 2000 में हुआ था. इस मैच को भारत ने 20 रन से अपने नाम किया था. भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 245 रन पर सिमट गई.

3- 2006 : ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीता

भारत और ऑस्ट्रेलिया का तीसरी बार आमना-सामना 2006 में हुआ था. इस बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया था. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए थे, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाकर हासिल कर लिया.

4- 2009: नो रिजल्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मैचा बेनतीजा रहा. ऑस्ट्रेलिया ने 42.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए थे, तभी बारिश आ गई. इसके बाद खेल को दोबारा नहीं शुरू किया जा सका.

Similar News