IND vs AUS: 'अच्छा हुआ पुजारा ऑस्ट्रेलिया नहीं आया...', डर के मारे ये क्या बोल गए जोश हेजलवुड

IND vs AUS : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले को लेकर उत्साह अपने चरम पर है. भारतीय टीम भले ही कुछ अहम खिलाड़ियों के बिना मैदान में उतरेगी, लेकिन उनकी गहराई और प्रतिभा पर किसी को शक नहीं है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घरेलू हालात का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि पुजारा की अनुपस्थिति, गिल की चोट और शमी की गैरमौजूदगी के बावजूद भारतीय टीम किस तरह से इस चुनौती का सामना करती है.;

pujara

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होने जा रहा है. पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भारतीय टीम को लेकर कई अहम बातें कही हैं. उनकी बातचीत का मुख्य केंद्र चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा.

पुजारा के नहीं होने पर हेजलवुड ने ली राहत की सांस

जोश हेजलवुड ने अपनी बातचीत में इस बात को लेकर खुशी जताई कि चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने कहा, "मैं काफी खुश हूं कि पुजारा इस बार नहीं हैं. वह ऐसे बल्लेबाज हैं, जो क्रीज पर लंबा समय बिताकर गेंदबाजों को पूरी तरह थका देते हैं."

पुजारा ने 2018-19 और 2020-21 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और दोनों बार सीरीज जीत में उनका अहम योगदान रहा. हेजलवुड ने माना कि भारतीय टीम में गहराई है, लेकिन पुजारा जैसा खिलाड़ी किसी भी टीम के लिए चुनौती साबित होता है.

शमी की कमी महसूस करेगी टीम इंडिया

मोहम्मद शमी के बाहर होने को लेकर हेजलवुड ने कहा कि उनकी अनुपस्थिति भारतीय टीम के लिए बड़ा नुकसान है. उन्होंने शमी की तारीफ करते हुए कहा, "शमी ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके जैसा हर युवा तेज गेंदबाज बनना चाहता है. उनकी कमी भारतीय पेस अटैक में जरूर खलेगी, हालांकि जसप्रीत बुमराह के पास अनुभव और स्किल है, जिससे वह इस कमी को काफी हद तक भर सकते हैं."

हेजलवुड ने भारतीय तेज गेंदबाजी लाइन-अप की गहराई को सराहा, लेकिन शमी के न होने को भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बताया.

शुभमन गिल की अनुपस्थिति पर टिप्पणी

सीरीज के पहले टेस्ट मैच से शुभमन गिल चोट के कारण बाहर हो गए हैं. इस पर हेजलवुड ने कहा, "गिल का नहीं खेलना भारतीय टीम के लिए झटका हो सकता है. इससे टॉप-6 बल्लेबाजी क्रम पर प्रभाव पड़ सकता है. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूद गहराई इसे संभालने में मदद करेगी. शायद यह टीम दुनिया की सबसे गहरी बल्लेबाजी यूनिट में से एक है."

विराट कोहली के खिलाफ खास रणनीति तैयार

विराट कोहली को रोकने की रणनीति पर चर्चा करते हुए हेजलवुड ने कहा कि उनका फोकस सिर्फ कोहली पर नहीं, बल्कि पूरी टीम पर होगा. उन्होंने कहा, "विराट ने यहां पहले भी शानदार प्रदर्शन किया है. उनका विकेट हमारे लिए अहम होगा. लेकिन हमें ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों पर भी ध्यान देना होगा, क्योंकि ये खिलाड़ी भी गेम का रुख पलट सकते हैं."

ऋषभ पंत के लिए खास प्लान की जरूरत

हेजलवुड ने कहा कि पंत जैसे आक्रामक खिलाड़ी के खिलाफ खास रणनीति बनानी होगी. उन्होंने कहा, "ऐसे बल्लेबाजों के लिए प्लान बी और प्लान सी तैयार रखना जरूरी होता है. अगर एक प्लान फेल हो जाए तो अगले पर काम किया जा सके."

Similar News