IPL 2025 के बीच ICC से वरुण चक्रवर्ती को लगा झटका, हार्दिक पांड्या का जलवा बरकरार
ICC की तरफ से जारी टी-20 रैंकिंग में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को नुकसान उठाना पड़ा है. वे रैंकिंग में एक स्थान नीचे खिसक गए हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या अभी भी नंबर वन ऑलराउंडर बने हुए हैं. बैटिंग रैंकिंग में अभिषेक वर्मा, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव अपने-अपने स्थान पर कायम हैं. रैंकिंग में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को फायदा हुआ है.;
ICC T20I Rankings: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने नई टी-20 रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग के मुताबिक, गेंदबाजों में वरुण चक्रवर्ती को झटका लगा है. वे एक पायदान खिसककर तीसरे नंबर पर आ गए हैं. वहीं, ऑलराउंडर की रैंकिंग में हार्दिक पांड्या नंबर एक पर बरकरार है.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी 723 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर बरकरार है. वहीं, वेस्टइंडीज के अकील होसेन 707 रेटिंग अंक के साथ दूसरे और चक्रवर्ती 706 रेटिंग अंक के साथ तीसरे नंबर पर हैं. रवि बिश्नोई सातवें और अर्शदीप सिंह 10वें नंबर पर हैं.
बाबर आजम को उठाना पड़ा नुकसान
टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में बाबर आजम को नुकसान उठाना पड़ा है. वे अब एक पायदान खिसककर नौवें नंबर पर आ गए हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के टिम सेफर्ट को 5 पायदान ऊपर उठकर आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं, अभिषेक शर्मा दूसरे, तिलक वर्मा चौथे और सूर्यकुमार यादव पांचवें नंबर पर बरकरार हैं.
टी-20 बैटिंग रैंकिंग
- ट्रेविस हेड
- अभिषेक शर्मा
- फिल साल्ट
- तिलक वर्मा
- सूर्यकुमार यादव
- जोस बटलर
- पथुम निसांका
- टिम सेफर्ट
- बाबर आजम
- कुशल परेरा
T20 गेंदबाजों की रैंकिंग
- जैकब डफी
- अकील होसेन
- वरुण चक्रवर्ती
- आदिल रशीद
- वानिंदु हसरंगा
- एडम जंपा
- रवि बिश्नोई
- महीश तीक्षणा
- राशिद खान
- अर्शदीप सिंह
टी-20 ऑलराउंडर रैंकिंग
- हार्दिक पांड्या
- दीपेंद्र सिंह ऐरी
- मार्कस स्टायनिस
- लियम लिविंग्स्टन
- मोहम्मद नबी
- वानिंदु हसरंगा
- सिकंदर रजा
- रोमारियो शेफर्ड
- रोस्टन चेज
- गेरहार्ड इरास्मस