चिल्ड्रन डे पर पांड्या ने दिखाया प्यार, बेटे के साथ शेयर किया दिल छू लेने वाला Video
Hardik Pandya Video with Son : हार्दिक पांड्या और उनके बेटे अगस्त्य के बीच का प्यार हर किसी को भावुक कर रहा है. चिल्ड्रन डे पर शेयर किया गया यह पल सिर्फ हार्दिक और अगस्त्य के लिए ही नहीं, बल्कि उनके फैंस के लिए भी खास बन गया. पांड्या ने यह साबित कर दिया कि क्रिकेट और परिवार के बीच संतुलन बनाना कितना जरूरी है.;
Hardik Pandya Video with Son : टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने चिल्ड्रन डे के मौके पर अपने बेटे अगस्त्य के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. इस खास पोस्ट में हार्दिक और अगस्त्य के बीच का मजबूत रिश्ता नजर आया. पांड्या ने यह तस्वीर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की और इसके साथ अपने बेटे के प्रति खास भावनाएं व्यक्त कीं.
अगस्त्य ने पापा की बल्लेबाजी का लिया मजा
इस तस्वीर में अगस्त्य अपने पापा की बल्लेबाजी का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं. हार्दिक ने नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान अपनी बेहतरीन शॉट्स का प्रदर्शन किया, जबकि अगस्त्य मैदान पर बैठकर अपने पापा को चीयर कर रहे थे. यह पल बाप-बेटे के बीच गहरे रिश्ते की झलक देता है.
हार्दिक ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "मेरा पसंदीदा पर्सन, चिल्ड्रन डे की शुभकामनाएं." इस पोस्ट पर फैंस ने ढेर सारा प्यार बरसाया. एक फैन ने कमेंट किया, "बाप-बेटे का प्यारा बॉन्ड."
क्रिकेट और पर्सनल लाइफ का तालमेल
हार्दिक पांड्या ने अपनी निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने अलग होने का फैसला लिया. इसके बाद से अगस्त्य अपनी मां के साथ रहता है. हालांकि, नताशा के भारत आने के दौरान हार्दिक ने अपने बेटे के साथ समय बिताया और इस बीच का एक खास पल चिल्ड्रन डे पर साझा किया.
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पांड्या का प्रदर्शन
फिलहाल, हार्दिक पांड्या दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं, जहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज चल रही है. इस सीरीज में अब तक हार्दिक का प्रदर्शन औसत रहा है. उन्होंने तीन मैचों में 59 रन बनाए और गेंदबाजी में एक विकेट हासिल किया. टीम इंडिया ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है, और चौथा मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.