गिल कप्तान हैं, पर कहां है नेतृत्व? पूर्व कोच बोले- बेन स्टोक्स जैसा आत्मविश्वास दिखाते जडेजा तो मैच जीत सकती थी टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने रवींद्र जडेजा की इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टेलेंडर्स के साथ संयमित बल्लेबाजी की सराहना की, लेकिन साथ ही कहा कि उन्हें मैच जिताने के लिए अधिक आक्रामक रुख अपनाना चाहिए था. चैपल ने कप्तान शुभमन गिल की भी आलोचना की और कहा कि उन्हें जडेजा को स्पष्ट रूप से जीत के लिए खेलने का निर्देश देना चाहिए था. उन्होंने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स की 2019 लीड्स टेस्ट पारी का उदाहरण दिया और कहा कि अच्छे कप्तानों में स्पष्ट और प्रेरणात्मक संवाद जरूरी होता है.;
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व भारतीय कोच ग्रेग चैपल ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन रवींद्र जडेजा ने दबाव में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ा कि जडेजा को टेलेंडर्स के साथ बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा आक्रामक होना चाहिए था. यह आलोचना आम तौर पर उनकी शानदार संघर्षपूर्ण पारी के बावजूद उठाई जा रही है, लेकिन चैपल की राय में फर्क यह है कि उन्होंने इसका कुछ हिस्सा कप्तान शुभमन गिल की रणनीतिक चूक पर भी डाला.
चैपल ने कहा कि जडेजा ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को ठीक से शील्ड किया, लेकिन अगर भारत को मैच जीतना था तो उन्हें बाउंड्री की तलाश करनी चाहिए थी. सिर्फ हर ओवर में एक सिंगल लेकर खेलना नाकाफी था क्योंकि दूसरे छोर से ज्यादा रन आने की उम्मीद नहीं थी.
"क्या जडेजा की संयमित बल्लेबाजी वाकई सही थी?"
ESPNCricinfo में लिखे कॉलम में चैपल ने सवाल उठाया, "क्या जडेजा की संयमित बल्लेबाजी वाकई सही थी?" उन्होंने कहा कि गिल को स्पष्ट निर्देश देने चाहिए थे कि जडेजा ही टीम को जीत दिला सकते हैं और टेलेंडर्स का काम केवल साथ देना है. उन्होंने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स की 2019 लीड्स टेस्ट की मिसाल दी, जहां स्टोक्स ने अकेले दम पर मैच पलट दिया था. चैपल ने लिखा, "स्टोक्स को पता था कि चाहे वे सफल हों या असफल, टीम उनका साथ देगी – यही सोच एक महान टीम में पनपनी चाहिए."
जडेजा ने बुमराह और सिराज के साथ करीब तीन घंटे तक की बल्लेबाजी
जडेजा ने बुमराह और सिराज के साथ करीब तीन घंटे तक बल्लेबाजी की और उनके साथ मिलकर 58 रन जोड़े, लेकिन भारत 193 के लक्ष्य से 22 रन दूर रह गया. बुमराह ने 54 गेंदों पर 5 और सिराज ने 30 गेंदों पर 4 रन बनाए.
'गिल को टीम के साथ बेहतर संवाद स्थापित करना चाहिए'
चैपल ने शुभमन गिल की कप्तानी पर भी टिप्पणी की और कहा कि उन्हें टीम के साथ बेहतर संवाद स्थापित करना चाहिए. गिल को तय करना होगा कि वह टीम को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें स्पष्ट, सक्रिय और लगातार संवाद करना होगा.
'कप्तान का काम सिर्फ बैटिंग से नहीं चलता'
चैपल ने यह भी कहा कि कप्तान का काम सिर्फ बैटिंग से नहीं चलता, उसे शब्दों और कार्यों से एक सोच और संस्कृति बनानी होती है. साथ ही यह भी जोड़ा कि बल्लेबाजों को सकारात्मक खेलने और साझेदारियों को लंबा खींचने के लिए प्रेरित करना चाहिए, खासकर जब वे सेट हो जाएं. कुल मिलाकर, चैपल का मानना है कि अगर भारत को ऐसे कड़े मुकाबलों में जीत हासिल करनी है, तो कप्तान को रणनीतिक स्पष्टता और खिलाड़ियों को जिम्मेदारी देने की कला में निपुण होना पड़ेगा.