IND vs NZ : बारिश की वजह से पहले दिन का खेल रद्द, बादलों ने टॉस भी नहीं होने दिया

IND vs NZ : मौसम का हाल देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि इस टेस्ट मैच का कोई ठोस परिणाम निकल पाएगा या नहीं. क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मौसम क्रिकेट के अनुकूल हो और दोनों टीमों को अपने प्रदर्शन का पूरा मौका मिले.;

IND vs NZ

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया. पूरे दिन लगातार बारिश होती रही, जिसके चलते न सिर्फ मैच का खेल रद्द करना पड़ा बल्कि टॉस भी संभव नहीं हो पाया. क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन मौसम ने उनके उत्साह पर पानी फेर दिया.

टॉस भी नहीं हो सका

पहले टेस्ट के पहले दिन मौसम की खराबी के कारण मैदान पर कोई भी खेल संभव नहीं हो पाया. बेंगलुरु में सुबह से ही बादल छाए हुए थे और भारी बारिश ने मैदान को ऐसा तर किया कि टॉस भी संभव नहीं हो सका. पूरे दिन मैदानकर्मी मैदान सुखाने की कोशिश में लगे रहे, लेकिन मौसम की बेरुखी के चलते उन्हें भी सफलता नहीं मिली. नतीजतन, पहले दिन का खेल बिना कोई गेंद फेंके रद्द कर दिया गया.

बारिश की वजह से पहला दिन पूरी तरह से धुलने के बाद अब सभी की नजरें दूसरे दिन पर टिकी हैं. अगर मौसम साथ देता है और बारिश नहीं होती, तो अगले दिन सुबह 8:45 बजे टॉस होगा और 9:15 बजे से खेल शुरू किया जाएगा. मैच अब चार दिनों में ही खत्म होगा, ऐसे में दोनों टीमों पर अतिरिक्त दबाव होगा कि वे जल्द से जल्द अपनी रणनीति को लागू करें और जीत की ओर कदम बढ़ाएं.

मौसम का अनुमान और चुनौती

हालांकि, मौसम की रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. अगर दूसरे दिन भी बारिश होती है तो इस टेस्ट मैच का परिणाम आना मुश्किल हो सकता है. लेकिन अगर पूरे दिन का खेल संभव होता है, तो पहले दिन की भरपाई के लिए खेल का समय 5:30 बजे तक बढ़ाया जा सकता है.

कानपुर जैसे मैच की उम्मीद

मौसम की चुनौतियों के बावजूद क्रिकेट प्रेमी भारतीय टीम से उम्मीदें लगाए बैठे हैं. हाल ही में, भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में एक ऐसा ही मुकाबला खेला था, जहां बारिश से प्रभावित मैच में टीम ने केवल दो दिन में ही परिणाम निकाल लिया था. अगर यहां भी भारत ऐसी ही कोई रणनीति अपनाता है, तो मैच को नाटकीय मोड़ मिल सकता है.

Similar News