‘इंग्लिश और उर्दू अच्छी बोलता है इसे कप्तान बना दो’, शान मसूद पर यूनुस खान ने साधा निशाना

Yunus Khan targeted Shan Masood: पाकिस्तान क्रिकेट के इस संकट के समय, यूनुस खान का बयान एक महत्वपूर्ण संदर्भ प्रस्तुत करता है. उन्हें उम्मीद है कि टीम को एक वास्तविक नेता की आवश्यकता है, न कि सिर्फ अच्छे संवाद कौशल वाले व्यक्ति की. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस दिशा में कोई महत्वपूर्ण कदम उठाएगा.;

Yunus Khan

Yunus Khan targeted Shan Masood: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद पूर्व क्रिकेटरों की आलोचनाओं का सिलसिला जारी है. इस बार पूर्व कप्तान यूनुस खान ने टेस्ट कप्तान शान मसूद पर निशाना साधा है, हालांकि उन्होंने उनका नाम सीधे तौर पर नहीं लिया.

यूनुस खान की कड़ी टिप्पणी

एक कार्यक्रम के दौरान यूनुस खान ने शान मसूद की कप्तानी की आलोचना की और कहा कि उनमें एक नेता की आवश्यक गुणों की कमी है. उन्होंने कहा, "किसी व्यक्ति में टीम का नेतृत्व करने की कोई गुण नहीं हैं, वह न तो नेता के मटेरियल हैं... फिर भी उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है." यूनुस ने यह भी कहा कि शान मसूद को यह भूमिका उनकी संवाद कौशल के कारण दी गई है.

संवाद कौशल पर तंज

यूनुस ने व्यंग्य करते हुए कहा, "बस इसलिए कि लोग महसूस करते हैं कि ये हमारी सुनता है, अच्छा पढ़ा-लिखा है, ये इंग्लिश, उर्दू, पासhto अच्छी बोलता है तो इसको कप्तान बना दो. कृपया, इस सोच से बाहर निकलो." इस प्रकार यूनुस ने यह स्पष्ट किया कि केवल भाषा की अच्छी समझ से कप्तानी का दायित्व नहीं संभाला जा सकता.

बाबर आज़म का कप्तानी से इस्तीफा

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की है कि पूर्व कप्तान बाबर आज़म को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है. आउट-ऑफ-फॉर्म बल्लेबाज बाबर इन मैचों में भाग नहीं ले सकेंगे. पहले टेस्ट में बाबर ने दोनों पारियों में मिलाकर केवल 35 रन बनाये, जिससे पाकिस्तान को छह लगातार टेस्ट हार का सामना करना पड़ा और वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अंक तालिका में अंतिम स्थान पर पहुंच गए हैं.

चयन समिति के निर्णय

बाबर आज़म ने 2023 ODI विश्व कप से पाकिस्तान की बाहर होने के बाद सभी प्रारूपों में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. नई चयन समिति ने टेस्ट के लिए प्रमुख तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को भी आराम दिया है.

Similar News