राहुल से छूटा आसान कैच, रोहित शर्मा ने मैदान पर ही लगाई क्लास, वीडियो देख फैंस हुए लोटपोट
Ind Vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम की पहली पारी बेहद निराशाजनक रही. टीम इंडिया महज 46 रनों पर ऑल आउट हो गई.;
Ind Vs NZ: क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसे पल आते हैं जो खिलाड़ियों और फैंस दोनों के लिए अविस्मरणीय बन जाते हैं. एक ऐसा ही मजेदार और हैरान कर देने वाला वाकया तब हुआ जब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को केएल राहुल की गलती के चलते मैदान पर गुस्सा आ गया. हुआ यूं कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान केएल राहुल ने एक बेहद आसान कैच छोड़ दिया, जिससे कप्तान रोहित शर्मा काफी नाराज़ नजर आए. इस घटना का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने मजे लेने शुरू कर दिए.
राहुल से छूटा कैच, रोहित का फूटा गुस्सा
13वें ओवर में सिराज की गेंद पर स्लिप में खड़े केएल राहुल और विराट कोहली के बीच गेंद गई. यह कैच राहुल के करीब था, लेकिन उन्होंने कैच लेने की कोशिश नहीं की. इसके बाद राहुल ने इशारों में बताया कि शायद उन्होंने गेंद को सही से देखा नहीं. यह एक इंटरनेशनल लेवल का आसान कैच था, जिसे छोड़ा नहीं जाना चाहिए था. उस समय भारतीय टीम पर पहले ही दबाव था और राहुल की इस गलती से कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश दिखे. रोहित ने तुरंत अपनी नाराज़गी जताते हुए गुस्से में हाथ हवा में घुमाया, जिससे उनकी निराशा साफ झलक रही थी.
फैंस ने लिए सोशल मीडिया पर मजे
जैसे ही यह घटना हुई, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. फैंस ने रोहित शर्मा के इस गुस्से और राहुल की इस गलती पर चुटकुले बनाना शुरू कर दिया. किसी ने इसे "राहुल का क्लास टेस्ट" कहा तो किसी ने मज़ाक उड़ाते हुए लिखा, "अब राहुल को रोहित से प्राइवेट ट्यूशन की ज़रूरत है." इस तरह के तमाम फनी मीम्स और चुटकुले सोशल मीडिया पर छा गए.
भारतीय टीम को विकेट की दरकार
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम की पहली पारी बेहद निराशाजनक रही. टीम इंडिया महज 46 रनों पर ऑल आउट हो गई, जो घरेलू मैदान पर भारत का सबसे कम स्कोर है. इस प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया को वापसी के लिए जल्दी विकेटों की ज़रूरत थी. भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक शानदार मौका भी बनाया, जब उन्होंने न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लैथम को एक शॉर्ट बॉल डाली, जिससे उनके बल्ले का किनारा लगा और गेंद सीधा स्लिप्स की तरफ गई.