दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल को तेवर दिखाना पड़ा भारी, BCCI ने काट ली 25% मैच फीस

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल पर बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया है।;

BCCI Punished Munaf Patel
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 17 April 2025 2:24 PM IST

BCCI Punished Munaf Patel: दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच और भारत की 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य मुनाफ पटेल पर BCCI ने जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना बुधवार रात अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए रोमांचक सुपर ओवर मुकाबले के दौरान IPL की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर लगाया गया.

BCCI के मुताबिक, मुनाफ पटेल पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, साथ ही उनके नाम पर एक डिमेरिट प्वाइंट भी दर्ज किया गया है.बोर्ड ने बयान में कहा, 'मुनाफ पटेल ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 का अपराध स्वीकार कर लिया है. यह खेल की भावना के खिलाफ व्यवहार से जुड़ा मामला था और उन्होंने मैच रेफरी द्वारा दी गई सज़ा को मान लिया है.'

मुनाफ पटेल के करियर से जुड़ी खास बातें

बता दें कि नवंबर 2023 में मुनाफ पटेल को दिल्ली कैपिटल्स का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था. उन्होंने जेम्स होप्स की जगह ली थी, जिन्हें उस समय के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ टीम से हटा दिया गया था. मुनाफ फिलहाल फ्रेंचाइजी के बैकरूम स्टाफ का हिस्सा हैं, जिसमें मुख्य कोच हेमंग बदानी और क्रिकेट निदेशक वेणुगोपाल राव शामिल हैं.

मुनाफ पटेल का क्रिकेट करियर भी शानदार रहा है.  दाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने भारत के लिए 13 टेस्ट मैच, 70 वनडे और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 125 विकेट अपने नाम किए.

इसके अलावा, मुनाफ ने आईपीएल में भी 63 मैच खेले हैं. वह राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस जैसी टीमों का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में 74 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी रेट 7.51 रही है.

Similar News