मुझे रिटेन नहीं किया फिर भी...., CSK पर फिर आग बबूला हुए दीपक चाहर, कर दिया बड़ा खुलासा

Deepak Chahar got angry on CSK again: दीपक ने एक और विकल्प की बात भी खुलकर की है. उनका कहना है कि अगर चेन्नई उन्हें नहीं चुनती है तो वह राजस्थान रॉयल्स (RR) का हिस्सा बनना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि चेन्नई फिर से मेरे लिए बोली लगाए और मुझे पीली जर्सी पहनने का मौका दे. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ना मेरी दूसरी पसंद होगी.";

Deepak Chahar

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पांच प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इनमें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, मथीशा पथिराना और शिवम दुबे शामिल हैं. इस सूची में अनुभवी तेज गेंदबाज दीपक चाहर का नाम न होने से कई फैंस और क्रिकेट जानकार चौंक गए हैं. 2018 से टीम का हिस्सा रहे दीपक चाहर ने इस फैसले पर खुलकर अपनी राय रखी है और साथ ही अपनी उम्मीद भी जताई है कि चेन्नई फिर से उन्हें अपनी टीम में शामिल करेगी.

दीपक चाहर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, “पिछले मेगा ऑक्शन में भी मुझे रिटेन नहीं किया गया था, लेकिन चेन्नई ने मुझे वापस अपनी टीम में शामिल करने के लिए हरसंभव प्रयास किया और 14 करोड़ रुपये खर्च किए थे. मुझे नहीं पता इस बार क्या होगा, लेकिन मुझे भरोसा है कि मेरी स्किल्स को इस बार और भी ज्यादा महत्व मिलेगा. पावरप्ले के दौरान 90-100 रन तक बन रहे हैं, और इस समय बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की क्षमता मेरे पास है, जिसे टीमें नजरअंदाज नहीं कर सकतीं."

पिछले कुछ सीजन में दीपक चाहर की प्रदर्शन में गिरावट देखी गई है. चोटों के कारण 2022 के पूरे सीजन से बाहर रहने के बाद 2023 में उन्होंने 13 विकेट चटकाए, लेकिन 2024 में वह सिर्फ 5 विकेट ही ले सके. चाहर ने स्पष्ट किया कि चेन्नई के पास अभी केवल एक राइट-टू-मैच (RTM) कार्ड बचा है, जिससे उन्हें फिर से अपनी टीम में शामिल करने की संभावना है. चेन्नई ने रिटेंशन में 65 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और उनके पास अब 55 करोड़ रुपये बचे हैं, जिनसे वे 24-25 नवंबर को जेद्दा, सऊदी अरब में होने वाले मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेंगे.

Similar News