IPL रिटेंशन से पहले RCB ने उठा लिया बड़ा कदम, किंग कोहली से कनेक्शन वाले इस खिलाड़ी को खरीदा
Danielle Wyatt Hodge: महिला प्रीमियर लीग 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने डैनी वायट को यूपी वॉरियर्स से ट्रेड कर अपनी टीम में जोड़ लिया है. वायट, जो इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाज मानी जाती हैं, पिछले सीजन में यूपी वॉरियर्स की टीम का हिस्सा थीं.;
IPL 2025: आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट को लेकर क्रिकेट फैंस में खासा उत्साह है. 31 अक्टूबर को इस लिस्ट का ऐलान होने जा रहा है, और सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विराट कोहली का रिटेंशन लगभग तय माना जा रहा है. हालांकि, उनके साथ और कौन से खिलाड़ी रिटेन होंगे, इसका इंतजार सभी को है. इसी बीच, RCB ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) की तैयारी भी शुरू कर दी है और एक अहम कदम उठाते हुए इंग्लैंड की स्टार खिलाड़ी डैनी वायट को अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
RCB ने उन्हें 30 लाख रुपए में खरीदा है. डैनी वायट ने पहले भी कई बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलने की इच्छा जताई थी, और अब यह सपना उनका पूरा हो गया है.
डैनी वायट का बेहतरीन करियर
डैनी वायट इंग्लैंड की एक अनुभवी क्रिकेटर हैं. उनके नाम 2 टेस्ट, 112 वनडे और 164 टी20 मैच दर्ज हैं. वायट इंग्लैंड की सबसे अधिक टी20 मैच खेलने वाली खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 2979 रन बनाए हैं, जिसमें 16 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं. टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था, जहां उन्होंने 50.33 की औसत से 151 रन बनाए थे.
विराट कोहली के साथ खास कनेक्शन
डैनी वायट और विराट कोहली के बीच का कनेक्शन भी काफी मशहूर है. 2014 में, वायट ने एक मजाकिया ट्वीट करते हुए विराट कोहली को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था, जिससे वह चर्चा में आ गई थीं. हाल ही में, वायट ने अपनी समलैंगिक साथी जॉर्जी हॉज से शादी की है और इस तरह वह अपनी निजी जिंदगी में भी एक नई शुरुआत कर चुकी हैं.
RCB की टीम में नयी शुरुआत
डैनी वायट के RCB में आने से टीम को न केवल एक मजबूत खिलाड़ी मिली है, बल्कि यह भी उम्मीद है कि उनकी आक्रामकता और अनुभव टीम के लिए लाभदायक साबित होंगे. महिला प्रीमियर लीग में RCB की यह रणनीति उन्हें एक बेहतरीन टीम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.