बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी छोड़कर भारत लौट रहे हैं कोच गौतम गंभीर, जानें क्या है वजह
Gautam Gambhir : गौतम गंभीर की अस्थायी अनुपस्थिति टीम इंडिया के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती है. लेकिन उनकी त्वरित वापसी से टीम को मनोबल मिलेगा. वहीं, एडिलेड टेस्ट से पहले खिलाड़ियों के चयन और रणनीति तय करना भी एक बड़ा काम होगा. फैमिली इमरजेंसी के बावजूद गंभीर का टीम के प्रति यह समर्पण भारतीय क्रिकेट के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.;
टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में जबरदस्त शुरुआत की है. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इस बीच, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के अचानक भारत लौटने की खबर ने सभी को चौंका दिया है. बताया जा रहा है कि वे एक फैमिली इमरजेंसी के कारण अस्थायी रूप से ऑस्ट्रेलिया छोड़ रहे हैं.
फैमिली इमरजेंसी बनी वजह
रिपोर्ट्स के अनुसार, गौतम गंभीर किसी पारिवारिक आपात स्थिति के कारण भारत लौट रहे हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि वे एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ फिर जुड़ जाएंगे. 6 दिसंबर से शुरू होने वाले इस पिंक बॉल टेस्ट मैच में गंभीर की वापसी से टीम को बड़ा सहारा मिलेगा.
प्रैक्टिस मैच में टीम को कोच की कमी महसूस होगी
गंभीर की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम को कैनबरा में 30 नवंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच में उनके मार्गदर्शन का अभाव झेलना पड़ेगा. यह मैच प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ खेला जाएगा और इसमें पिंक बॉल का उपयोग किया जाएगा. माना जा रहा है कि यह प्रैक्टिस मैच एडिलेड टेस्ट की तैयारी में अहम भूमिका निभाएगा.
पिंक बॉल टेस्ट की चुनौती
पिंक बॉल टेस्ट हमेशा से खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है. इसके लिए भारतीय टीम ने पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच पर्याप्त गैप रखा है ताकि खिलाड़ी बेहतर तैयारी कर सकें. गंभीर भी इस दौरान परिवार को समय देने के बाद टीम के साथ वापस जुड़ने की योजना बना रहे हैं.
प्लेइंग इलेवन को लेकर माथापच्ची
दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने प्लेइंग इलेवन चुनने की चुनौती होगी. पहले टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बनाए रखने और रोहित शर्मा व शुभमन गिल की वापसी के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं होगा. सवाल यह है कि रोहित के ओपनिंग करने के बाद केएल राहुल को किस पोजिशन पर रखा जाएगा. शुभमन गिल पहले से ही नंबर तीन पर खेलने के लिए फिट हैं. ऐसे में केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में खिलाने की संभावना जताई जा रही है.