फैन्स का सपोर्ट और विश्वास ही हमारी ताकत है... चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद बोले रोहित शर्मा, राहुल-चक्रवर्ती पर क्या कहा?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय फैन्स का विशेष आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा फैन्स ने दुबई को हमारे घर जैसा बना दिया. उन्होंने कहा कि हम फैन्स के समर्थन के लिए बहुत आभारी हैं. जब फैन्स टीम के साथ होते हैं, तो यह बहुत बड़ा अंतर पैदा करता है. उनका समर्थन और विश्वास हमारी ताकत है.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 10 March 2025 12:18 AM IST

Champions Trophy 2025 Final: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है. न्यूजीलैंड की तरफ से रखे गए 252 रनों के लक्ष्य को भारत ने 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली. उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

रोहित फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने वाले पहले कप्तान हैं. उन्होंने 76 रनों की शानदार पारी खेली. रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद फैंस का आभार व्यक्त किया. उन्होंने केएल राहुल और वरुण चक्रवर्ती को लेकर भी बड़ा बयान दिया.

'दुबई को घर जैसा बना दिया'

रोहित शर्मा ने कहा, "मैं उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जो दुबई आए और हमारा समर्थन किया. भीड़ वाकई में अद्भुत थी. यह हमारा घरेलू मैदान नहीं था, लेकिन उन्होंने इसे हमारे लिए घर जैसा बना दिया. इतने सारे लोग हमें खेलते देखने आए, और उन्हें यह जीत देना बेहद संतोषजनक रहा. न केवल इस फाइनल में, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में हमारे स्पिनर्स का प्रदर्शन शानदार रहा. जब आप ऐसी पिचों पर खेलते हैं, तो उनसे काफी उम्मीदें होती हैं, लेकिन हमने उनकी ताकत को समझा और अपने पक्ष में इस्तेमाल किया."

'केएल राहुल कभी दबाव में नहीं आते'

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की शानदार बैटिंग पर रोहित ने कहा कि उनका दिमाग बहुत शांत रहता है. वे कभी भी दबाव में नहीं आते. यही कारण है कि हमने उन्हें मिडिल फेज में बल्लेबाजी कराने का फैसला किया. जब वे बल्लेबाजी करते हैं तो खेल में एक स्थिरता आ जाती है. वे हालात को देखते हुए सही शॉट चुनते हैं. इससे हार्दिक जैसे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की आज़ादी मिलती है.

वरुण चक्रवर्ती को लेकर रोहित ने क्या कहा?

वरुण चक्रवर्ती को लेकर रोहित ने कहा कि उनके अंदर कुछ अलग है. जब हम ऐसी पिचों पर खेलते हैं, तो हम चाहते हैं कि बल्लेबाज कुछ अलग करें और वैसा ही हमने गेंदबाजी में भी देखा. वरुण ने टूर्नामेंट की शुरुआत नहीं की थी, लेकिन जब उसने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लिए, तब हमें लगा कि हमें उसका अधिकतम उपयोग करना चाहिए. उनकी गेंदबाजी में जबरदस्त गुणवत्ता है.

फैंस के लिए विशेष धन्यवाद

भारतीय कप्तान ने कहा, "हम फैन्स के समर्थन के लिए बहुत आभारी हैं. जब फैन्स टीम के साथ होते हैं, तो यह बहुत बड़ा अंतर पैदा करता है. उनका समर्थन और विश्वास हमारी ताकत है." 

Similar News