अविश्वसनीय.... ग्लेन फिलिप्स ने हवा में उड़कर पकड़ा विराट कोहली का कैच, अनुष्का शर्मा को भी नहीं हुआ यकीन
चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप ए का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया बेहद मुश्किल में फंस गई है. उसके 30 रन पर 3 विकेट गिर चुके हैं. रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली पवेलियन लौट चुके हैं. कोहली का ग्लेन फिलिप्स ने हवा में उड़कर शानदार कैच पकड़ा. इस कैच को देखकर कोहली का पत्नी अनुष्का शर्मा को भी यकीन नहीं हुआ.;
Virat Kohli Anushka Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप ए का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया बेहद मुश्किल में फंस गई है. उसके 30 रन पर 3 विकेट गिर चुके हैं. रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली पवेलियन लौट चुके हैं. कोहली का ग्लेन फिलिप्स ने हवा में उड़कर शानदार कैच पकड़ा. इस कैच को देखकर कोहली का पत्नी अनुष्का शर्मा को भी यकीन नहीं हुआ.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज ग्रुप ए का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. विराट कोहली अपना 300 वनडे मैच खेल रहे हैं. हालांकि, यह मुकाबला उनके लिए खास अच्छा नहीं रहा. वे महज 11 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें ग्लेन फिलिप्स ने शानदार कैच पकड़कर पवेलियन की राह दिखाई. स्टेडियम में बैठीं अनुष्का शर्मा भी कोहली के आउट होने पर यकीन नहीं हुआ.
कोहली के आउट होते ही स्टेडियम में पसरा सन्नाटा
बता दें कि कोहली सातवें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए. मैट हेनरी की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने हवा में उड़कर शानदार कैच पकड़ा. उस समय भारत का स्कोर 30 रन था. कोहली के आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया.
ग्लेन फिलिप्स के कैच का वीडियो
फैन्स को कोहली के आउट होने से मिली निराशा
स्टेडियम में मौजूद फैन्स को कोहली के आउट होने से गहरा झटका लगा. वे कोहली की बल्लेबाजी देखने आए थे. फिलिप्स ने बैकवर्ड पॉइंट पर कोहली का बेहतरीन कैच पकड़ा. इससे पहले, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही कैच लिया था.
न्यूजीलैंड ने जीता टॉस
बता दें कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा. रोहित शर्मा बतौर कप्तान लगातार 10वीं बार टॉस हारे. भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम को पहला झटका शुभमन गिल के रूप मेंं तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर लगा. गिल ने महज 2 रन बनाए. गिल के आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी छठे ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 17 गेंदों पर 15 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 2, जबकि जेमिसन ने 1 विकेट लिया.
अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल
अनुष्का शर्मा भी इस मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद हैं. कोहली के आउट होने के बाद उन्होंने अपने सिर पर हाथ रख लिया. उनके हावभाव देखकर ऐसा लग रहा था कि उन्हें भी कोहली के इस तरह से आउट होने की उम्मीद नहीं थी.