सीरीज शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी
Ben Sears: बेन सियर्स के बाहर होने के बाद अब न्यूजीलैंड को अपने गेंदबाजी विभाग में नए सिरे से सोचने की जरूरत होगी. उन्हें सियर्स की जगह किसी और तेज गेंदबाज को शामिल करना होगा, जो उनकी कमी को पूरा कर सके.;
Ben Sears: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आगामी टेस्ट सीरीज से पहले कीवी टीम को एक बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज बेन सियर्स आगामी भारत दौरे से बाहर हो गए हैं. सियर्स की कोहनी में चोट की समस्या के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है, जो न्यूजीलैंड के लिए चिंता का विषय है.
26 वर्षीय बेन सियर्स को यह चोट हाल ही में श्रीलंका दौरे पर ट्रेनिंग के दौरान लगी थी. इस चोट के चलते उनकी भारत दौरे में भाग लेने की संभावना नहीं रही. टीम मैनेजमेंट और मेडिकल स्टाफ ने सियर्स की चोट का आकलन किया और फैसला लिया कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ समय की जरूरत है, ताकि वह आगे की चुनौतियों के लिए खुद को तैयार कर सकें.
सियर्स की गैरमौजूदगी कीवी टीम के लिए बड़ी चुनौती
बेन सियर्स न्यूजीलैंड के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं. उनकी गति और स्विंग क्षमता भारत जैसी परिस्थितियों में टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती थी. खासकर भारतीय बल्लेबाजों को सीम और स्विंग में परेशानी में डालने के लिए सियर्स का अनुभव टीम के लिए बेहद फायदेमंद होता.
उनके बाहर होने से न्यूजीलैंड को तेज गेंदबाजी आक्रमण में एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि भारतीय पिचों पर स्पिन के अलावा तेज गेंदबाज भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हालांकि न्यूजीलैंड के पास टिम साउदी, मैट हेनरी और नील वैगनर जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं, लेकिन बेन सियर्स की गति और नई गेंद के साथ उनके आक्रामक गेंदबाजी करने का तरीका टीम को विविधता प्रदान करता.
न्यूजीलैंड के लिए आगे की रणनीति
न्यूजीलैंड के पास युवा और प्रतिभाशाली गेंदबाजों की कमी नहीं है, लेकिन भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा.
इसके अलावा, न्यूजीलैंड को अपने स्पिन आक्रमण पर भी ध्यान देना होगा, क्योंकि भारतीय पिचें स्पिनरों के लिए ज्यादा मददगार मानी जाती हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि न्यूजीलैंड अपनी टीम संयोजन में किस तरह का बदलाव करता है और किस गेंदबाज को बेन सियर्स की जगह टीम में शामिल किया जाता है.