बांग्लादेश की कोर्ट ने देश के मशहूर क्रिकेटर के खिलाफ क्यों जारी किया अरेस्ट वारंट? इस देश में लिया पनाह
Shakib Al Hasan: ढाका की एक कोर्ट ने रविवार को आईएफआईसी बैंक से जुड़े चेक बाउंस मामले में स्टार बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. शाकिब के खिलाफ वारंट आईएफआईसी बैंक से जुड़े एक चेक बाउंस मामले में जारी किया गया है. फिलहाल वो अमेरिका में हैं.;
Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के ऑलराउंडर और अवामी लीग के पूर्व सांसद शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. ढाका की एक कोर्ट ने उनके खिलाफ दो बैंक चेक बाउंस होने के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया. जब से शेख हसीना ने देश छोड़ा है, तब से ही शाकिब अपनी जान को खतरे के डर से बांग्लादेश नहीं लौटे हैं.
कोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जियादुर रहमान ने गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए पुलिस से 24 मार्च को आदेश के क्रियान्वयन पर रिपोर्ट पेश करने को कहा है. उन्होंने कहा कि वारंट इसलिए जारी किया गया क्योंकि हसन चेक बाउंस होने से संबंधित एक मामले में पहले दिए गए आदेश के बाद भी कोर्ट में पेश नहीं हुए. वो एक कृषि फार्म के अध्यक्ष भी हैं.
शाकिब से जुड़ा ये नया मामला क्या है?
बांग्लादेश के अब तक के सबसे महान क्रिकेटर शाकिब ने पिछले साल के अंत में कानपुर में भारत के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी बांग्लादेश के लिए उनका आखिरी मैच माना जा रहा है. फिलहाल बांग्लादेश ने उन पर सभी तरह के क्रिकेटों पर बैन लगा दिया है. वो फिलहाल अमेरिका में हैं. वह 7 जनवरी, 2024 के चुनावों के दौरान अवामी लीग के टिकट पर सांसद चुने गए थे. शाकिब अल हसन पर एक छात्र की हत्या में शामिल होने का आरोप है.
बैंक ने दर्ज कराया था मामला
क्रिकेटर के खिलाफ इंटरनेशनल फाइनेंस इन्वेस्टमेंट एंड कॉमर्स (IFIC) बैंक ने मामला दर्ज कराया था. IFIC ने पिछले साल अक्टूबर में चेक बाउंस होने के मामले में कानूनी नोटिस जारी किया था, जिसके बाद 24 दिसंबर को क्रिकेटर की कंपनी के तीन अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. फार्म के प्रबंध निदेशक गाजी शाहगीर हुसैन के खिलाफ भी इसी तरह का एक और वारंट जारी किया गया. उन पर आरोप है कि उन्होंने कोर्ट के समन का जवाब नहीं दिया था.