धनश्री से तलाक की खबरों के बीच क्‍या RJ Mahvash संग डेटिंग कर रहे चहल? पोस्ट में बताई असलियत

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दावा किया है कि चहल और धनश्री के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. कुछ लोग धनश्री का नाम एक अन्य कोरियोग्राफर के साथ जोड़ रहे हैं, जबकि चहल का नाम रेडियो जॉकी (RJ) महवाश के साथ जोड़ा जा रहा है. इस बीच, RJ महवाश की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.;

( Image Source:  X Handle )
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 7 Nov 2025 3:55 PM IST

इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर पूरे इंटरनेट में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरों काफी चर्चा में बनी हुई है. हालांकि, दोनों ने अभी तक इन अफवाहों पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनके सोशल मीडिया व्यवहार और एक-दूसरे को अनफॉलो करने के बाद से चर्चा काफी हो रही है. वहीं सोशल मीडिया पर दोनों ने अपना- अपना जवाब जाहिर किया हैं लेकिन अभी तक किसी ने यह साफ तौर पर तलाक की खबरों का स्पष्ट नहीं किया है.

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दावा किया है कि चहल और धनश्री के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. कुछ लोग धनश्री का नाम एक अन्य कोरियोग्राफर के साथ जोड़ रहे हैं, जबकि चहल का नाम रेडियो जॉकी (RJ) महवाश के साथ जोड़ा जा रहा है. इस बीच, RJ महवाश की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें उन्हें चहल की गर्लफ्रेंड बताया गया. तस्वीर के वायरल होने के बाद RJ महवाश ने अपनी चुप्पी तोड़ी और सभी अफवाहों को खारिज कर दिया.

डियो जॉकी (RJ) महवाश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए युजवेंद्र चहल के साथ अपना नाम जुड़ने पर गुस्सा जाहिर किया है. सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों और वायरल हो रही तस्वीरों के बीच उन्होंने स्पष्ट किया कि ये अटकलें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं.

RJ महवाश ने क्या कहा?

महवाश ने अपने पोस्ट में लिखा, 'इंटरनेट पर कुछ खबरें और अटकलें घूम रही हैं. यह देखना वाकई मजेदार है कि ये अफवाहें कितनी बेबुनियाद हैं. अगर आप किसी विपरीत लिंग के व्यक्ति के साथ देखे जाते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं होता कि आप उस व्यक्ति को डेट कर रहे हैं. माफ कीजिए, यह कौन सा साल है? और आप कितने लोगों को डेट कर रहे हैं?'

उन्होंने आगे लिखा 'मैं दो-तीन दिनों से धैर्य बनाए हुए थी, लेकिन अब मुझे बोलना पड़ा. मैं किसी पीआर टीम को अपनी छवि खराब करने और दूसरों की छवि छिपाने के लिए मेरा नाम इसमें घसीटने नहीं दूंगी. कृपया लोगों को मुश्किल समय में अपने दोस्तों और परिवार के साथ रहने दें.'

हालांकि, दोनों के रिश्ते की सच्चाई अभी तक सामने नहीं आई है. सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहें और विवाद सिर्फ कयासों पर आधारित हैं. जब तक चहल या धनश्री खुद इस पर स्पष्ट बयान नहीं देते, तब तक इन खबरों को पूरी तरह से सही मानना गलत होगा.

Similar News