भारत के 3 खिलाड़ी जो T20I में सबसे ज्यादा बार डक पर हुए आउट, लिस्ट देख हैरान हो जाएंगे आप

3 Indian batters with most ducks in T20I : टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए तेज़ी से रन बनाना जरूरी होता है, लेकिन कभी-कभी यही आक्रामकता उन्हें बिना खाता खोले आउट कर देती है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, और संजू सैमसन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम इस लिस्ट में होना दिखाता है कि क्रिकेट में असफलता भी एक हिस्सा है. इन आंकड़ों के बावजूद, इन खिलाड़ियों का योगदान भारतीय क्रिकेट में अमूल्य है.;

Virat Kohli and Rohit Sharma
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 15 Nov 2024 12:05 PM IST

3 Indian batters with most ducks in T20I : टी20 क्रिकेट आज के समय में सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट बन चुका है. तेज़-तर्रार खेल, चौके-छक्कों की बरसात, और कम समय में रोमांचक नतीजों के चलते यह फॉर्मेट हर उम्र के क्रिकेट प्रशंसकों को लुभाता है. हालांकि, इसी फॉर्मेट में बल्लेबाजों के लिए खाता खोले बिना आउट होने का खतरा भी ज्यादा होता है. आइए जानते हैं उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा बार डक का शिकार बने हैं.

1. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा, जिन्हें "हिटमैन" के नाम से जाना जाता है, टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपने करियर में 12 बार बिना खाता खोले पवेलियन की राह पकड़ी. रोहित ने 4231 रन बनाए, जिनमें पांच शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं. 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास लिया. उनका 140 से अधिक का स्ट्राइक रेट और 32.05 का औसत उन्हें भारतीय क्रिकेट का एक महान खिलाड़ी बनाते हैं.

2. विराट कोहली

विराट कोहली को आधुनिक क्रिकेट का लीजेंड कहा जाता है. हालांकि, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली भी सात बार डक का शिकार हुए हैं. 125 मैचों में कोहली ने 4188 रन बनाए, जिनमें उनका औसत 48.69 का रहा. वह टी20 फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 38 अर्धशतक भी बनाए. लेकिन उनकी यह उपलब्धियां उन्हें डक की लिस्ट से बचा नहीं सकीं.

3. संजू सैमसन

संजू सैमसन को उनके आक्रामक खेलने के अंदाज के लिए जाना जाता है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 24.17 की औसत से 701 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर का है, जो उनकी आक्रामकता को दर्शाता है. लेकिन, तेज़ रन बनाने की कोशिश में सैमसन छह बार डक पर आउट हुए हैं. यह आंकड़ा उन्हें इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रखता है.

Similar News