Dream Interpretation: सपने में खुद की शादी दिखना देता है ये संकेत

हर सपने का कुछ न कुछ मतलब होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने आने वाले समय में होनी वाली घटनाओं का संकेत देते हैं. क्या आपको भी सोते वक्त शादी के सपने आते हैं? बारात के अलावा, शादी के जोड़े में दुल्हन नजर आती है, तो इसे नजरअंदाज न करें.;

( Image Source:  Freepik )
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 31 Jan 2025 8:25 AM IST

सोते वक्त सपने देखना आम बात है. स्वप्न शास्त्र भारतीय दर्शन और आध्यात्मिक परंपराओं में एक महत्वपूर्ण विषय है. यह शास्त्र मानता है कि हमारे सपने हमारी चेतना, भावनाओं, और जीवन की घटनाओं से जुड़े होते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपने का एक अर्थ होता है और जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में संकेत देता है. क्या आपको भी शादी से जुड़े सपने आते हैं? कभी बारात दिखती है, तो कोई महिला शादी के जोड़े में नजर आती है.

खुद की शादी देखने का मतलब

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में खुद की शादी देखना शुभ नहीं माना जाता है. अगर आप सपने में अपने दोस्त या रिश्तेदार की शादी देखते हैं, तो यह भी शुभ नहीं होता है. इसका मतलब है कि आपके बने-बनाए काम बिगड़ सकते हैं.

शादी का जोड़ा

अगर आपको सपने में कोई महिला शादी का जोड़ा पहनें दिखती हैं, तो यह एक शुभ संकेत हो सकता है. किसी लड़की को शादी के जोड़े में देखना इस बात का संकेत है कि आपके जीवन में खुशहाली आने वाली है.

दोबारा शादी देखना

क्या आपको अपनी दूसरी शादी के सपने आते हैं, तो इसका मतलब है कि आप शादी में खुश नहीं हैं. इस तरह के सपने शादीशुदा जिंदगी में आने वाली परेशानियों को दिखाते हैं.

स्थिरता की इच्छा

अगर आप फिलहाल किसी रिश्ते में हैं या शादी के बारे में सोच रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आप अपने रिश्ते में स्थिरता चाहते हैं. इसके अलावा, यह सपना सुरक्षा और प्रतिबद्धता के विचार से जुड़ी आपकी आशाओं या चिंताओं को भी दिखाता है.

अनसुलझे भाव

अगर आपको सपने में कोई समस्याग्रस्त शादी दिखती है, तो तो यह आपके जीवन में प्रतिबद्धता, रिश्तों या भावनात्मक संबंधों से संबंधित अनसुलझे भावनाओं या मुद्दों का संकेत हो सकता है 

Similar News