फरवरी में राहु-सूर्य-मंगल की युति बनेगा ग्रहण और अंगारक योग, इन राशियों की बढ़ सकती है मुश्किलें

फरवरी में राहु, सूर्य और मंगल की युति एक विशेष ग्रहण और अंगारक योग का निर्माण करेगी, जिसका असर कई राशियों पर पड़ सकता है. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार यह समय कुछ लोगों के लिए चुनौतियां बढ़ाने वाला हो सकता है.;

( Image Source:  AI SORA )
By :  State Mirror Astro
Updated On : 30 Jan 2026 6:30 AM IST

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फरवरी के महीने में कई तरह के अशुभ योगों का निर्माण होगा. इस माह विशेष रूप से ग्रहण और अंगारक जैसे अशुभ योग बनेगा. ज्योतिष में ग्रहण और अंगारक योग को शुभ नहीं माना जाता है. दरअसल फरवरी माह में युद्ध, साहस और पराक्रम के कारक ग्रह मंगल कुंभ रशि में होंगे जहां पर पहले से ही छाया ग्रह राहु विराजमान हैं.

इस तरह से कुंभ राशि में मंगल-राहु की युति होगी, जिससे अंगारक योग बनेगा. फिर 13 फरवरी को सूर्य मकर से कुंभ राशि में गोचर करेंगे और राहु के साथ मिलकर ग्रहण योग का निर्माण करेंगे. ऐसे में एक साथ ग्रहण और अंगारक योग बनने से कुछ राशियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इन दोनों ही अशुभ योगों से किन राशियों पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा.

मेष राशि

फरवरी माह में बनने वाला अंगारक और ग्रहण योग मेष राशि वालों के लिए अच्छा नहीं रहेगा. यह योग आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में बनेगा. ऐसे में आपको बहुत ही सोच-समझकर कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेना होगा. जो लोग किसी के साथ साझेदारी में काम करना चाह रहे हैं उनको हानि हो सकती है. आपकी आय में गिरावट देखने को मिलेगी. धन हानि और मान-सम्मान में कमी हो सकती है. इस दौरान आपकी किसी भी तरह के लेन-देने करने से बचना होगा और कोई बड़ी योजना पर काम को आगे के लिए टाल देना बेहतर रहेगा.

सिंह राशि

फरवरी माह सिंह राशि वालों के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है. एक साथ ग्रहण और अंगारक योग बनने से सिंह राशि के लोगों को बहुत ही नुकसानदायक सिद्ध रहेगा. इन दोनों ही ग्रहों की द्दष्टि आपकी राशि से सातवें भाव में बनेगी. ऐसे में जो लोग वैवाहिक जीवन में हैं उनके जीवन में तनाव आ सकता है. जो लोग किसी के साथ साझेदारी में हैं उनको पार्टनर संग हानि और विवाद हो सकता है. इस दौरान आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है.

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए ग्रहण और अंगारक योग बहुत ही हानिकारक और नुकसान से भरा साबित हो सकता है. ये दोनों ही योग आपकी राशि से 12वें भाव में बनेगा. ऐस में अत्याधिक धन खर्चों में वृद्धि, सेहत संबंधी परेशानियों में इजाफा, आय में गिरावट हो सकती है. इस दौरान आपके ऊपर किसी तरह अतिरिक्त दबाव या फिर झूठा आरोप लग सकता है. ग्रहण और अंगारक योग के चलते किसी तरह के कानूनी वाद-विवाद में आप फंस सकते हैं और पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद हो सकते हैं.

Similar News