क्या बिना स्नान के पूजा करने से वाकई मिल सकता है ईश्वर का आशीर्वाद? जानें शास्त्रों की राय

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठानों का विशेष महत्व है. धार्मिक शास्त्रों में यह नियम दिया गया है कि किसी भी पूजा से पहले स्नान करना चाहिए. स्नान को पवित्रता का प्रतीक माना गया है, जिससे व्यक्ति तन और मन दोनों को शुद्ध कर सकता है.;

( Image Source:  AI )
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 11 Dec 2025 1:08 PM IST

Worship Without Bath: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठानों का विशेष महत्व है. धार्मिक शास्त्रों में यह नियम दिया गया है कि किसी भी पूजा से पहले स्नान करना चाहिए. स्नान को पवित्रता का प्रतीक माना गया है, जिससे व्यक्ति तन और मन दोनों को शुद्ध कर सकता है. यह शारीरिक और मानसिक शुद्धता ईश्वर से जुड़े अनुष्ठान की सफलता में अहम भूमिका निभाती है. माना जाता है कि शुद्ध तन और मन से की गई पूजा ही ईश्वर द्वारा स्वीकार होती है.

क्या बिना स्नान के पूजा संभव है?

हालांकि, कभी-कभी परिस्थितियाँ ऐसी हो जाती हैं कि व्यक्ति स्नान नहीं कर पाता. शास्त्रों के अनुसार, यदि व्यक्ति किसी विशेष परिस्थिति जैसे बीमारी, यात्रा, या अचानक पूजा का संयोग बन जाने के कारण स्नान नहीं कर सकता है, तब भी वह पूजा कर सकता है. ऐसी स्थितियों में मानसिक शुद्धता पर जोर दिया गया है. मानसिक पूजा में व्यक्ति अपनी आत्मा की शुद्धता और संकल्प पर ध्यान केंद्रित करता है, जो शारीरिक शुद्धता की कमी को पूरा कर सकता है

मंत्र जाप से पवित्रता प्राप्त करें

शास्त्रों में मानसिक शुद्धता के लिए कुछ मंत्रों का सुझाव दिया गया है. विशेष रूप से 'अपवित्रः पवित्रो वा...' मंत्र का जाप करने से व्यक्ति बाहरी और आंतरिक शुद्धि पा सकता है. इस मंत्र का जाप करने से तन और मन की पवित्रता का संचार होता है. यदि स्नान नहीं किया जा सकता, तो इस मंत्र का जाप पूजा से पहले कर लेना चाहिए.

कब हो सकती है अपवाद स्वरूप पूजा?

रात्रि पूजा या अचानक पूजा के संयोग में, व्यक्ति हाथ-पैर धोकर और मानसिक शुद्धता बनाए रखकर पूजा कर सकता है. शास्त्रों में कहा गया है कि भगवान भक्त के संकल्प और भावनाओं से प्रसन्न होते हैं. इसलिए, यदि व्यक्ति सच्ची श्रद्धा और समर्पण से पूजा करता है, तो बाहरी शुद्धता की कमी को भी भगवान स्वीकार कर लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

Similar News